बर्थ-़डे स्पेशल गोविंदाः शादी के बाद भी गर्लफ्रेंड को करते रहे डेट, फिर हुआ ये…

0 20

मनोरंनज डेस्क –बॉलीवुड में कॉमेडी किंग के नाम से अपनी पहचान बना चुके गोविंदा आज अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं. बॉलीवुड के चीची के मशहूर गोविंदा मुंबई के विरार इलाके में पिता अरुण कुमार आहूजा और मां निर्मला देवी के घर 21 दिसंबर 1963 में हुआ अपने छह भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं. उनके पिता भी अभिनेता थे और मां गायिका थीं.

पिता ने महबूब खान की 1940 की फिल्म ‘औरत’ में काम किया था.गोविंदा के पिता ने ही उन्हें फिल्मों में अभिनय के लिए प्रेरित किया. उन्होंने अभिनय के साथ-साथ डांस की कला भी सीखी. वह फिल्मकारों को अपना वीडियो कैसेट बनाकर भेजते थे. 

Related News
1 of 283

बॉलीवुड में 80 और 90 के दशक में गोविंदा ने सबसे ज्यादा नीलम, जूही चावला, करिश्मा कपूर, रवीना टंडन, रानी मुखर्जी, कादर खान, संजय दत्त, परेश रावल, सतीश कौशिक, जॉनी लीवर जैसे कलाकारों के साथ काम किया. अभिनेता को पहला अवसर उनके मामा आनंद की फिल्म ‘तन बदन’ में मिला था. यह फिल्म बहुत हिट हुई थी और इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. गोविंदा ने 1985 में जून के महीने में ‘लव 86’ फिल्म की शूटिंग शुरू की और इसी साल जुलाई के मध्य तक उन्होंने 40 फिल्में साइन की थी, जो एक रिकॉर्ड बन गया. 

गोविंद ने साल 2004 में राजनीति में भी अपना हाथ आजमाया और कांग्रेस पार्टी की तरफ से चुनाव लड़कर सांसद भी बने. उन्होंने 2006 में अक्षय कुमार के साथ ‘भागम भाग’ फिल्म से एक बार फिर से फिल्मी करियर में वापसी की. उन्होंने 11 मार्च, 1987 में सुनीता से विवाह किया. चार साल तक शादी की खबर गुप्त रही.

एक इंटरव्यू में गोविंदा ने कहा था कि वह नीलम से प्यार करते थे और सुनीता से फ्लर्ट. शादी के बाद भी वह नीलम के साथ रिलेशन में रहे. उन्होंने सुनीता से गुपचुप शादी की और नीलम के साथ अफेयर जारी रखा. आखिर में वह दिन भी आया कि जब नीलम को उनकी शादी की सच्चाई पता चल गई. जिसके बाद उन्होंने गोविंदा से सारे रिश्ते खत्म कर लिए.आज गोविंदा और सुनीता की एक बेटी टीना आहूजा और एक बेटा यशवर्धन है.

गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने भी फिल्म ‘सेकंड हैंड हस्बैंड’ से बॉलीवुड में कदम रखा है. गोविंदा को 1996 में आई फिल्म ‘साजन चले ससुराल’ के लिए ‘फिल्मफेयर स्पेशल’ पुरस्कार मिला. इसके अलावा वह 12 बार फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नामांकित भी हुए. अभिनेता की शिल्पा शेट्टी और करिश्मा कपूर के साथ जोड़ी खूब सराही गई.

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...