फैशन के नाम पर फटी जीन्स देख बिपाशा को आया गुस्सा…
मनोरंजन डेस्क— फैशन की दुनिया है ही अजीब. लोग कुछ भी पहन लेते है और उसे न्यू फैशन का नाम दे देते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. इन दिनों थॉन्ग जीन्स काफी चर्चा में है. हाल ही में टोक्यो में इस लॉन्च किया गया.इसको जापानी कंपनी थिबॉट ने बनाया है.यह जीन्स लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही है.इसी क्रम में अब बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु ने भी इस पर नाराजगी जताई है.
बिपाशा ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है,” फैशन के नाम पर…हमें जीन्स से प्यार है, प्लीज इसके साथ यह सब मत करो… यह दर्दनाक है… नैकेड जीन्स पसंद नहीं आई…” बता दें कि सोशल मीडिया पर इस जीन्स को नैकेड जीन्स का नाम दिया गया है. सिर्फ कतरनों जैसी दिख रही ये जीन्स अजीब से भी अजीब है और लोग इस पर नाराजगी जता रहे हैं.दरअसल यह डिजाइन थिबॉट के 2018 समर कलेक्शन का हिस्सा है.