बिना कनेक्शन के थमा दिया लाखों का बिल,पूरे गांव पर दर्ज किया बिजली चोरी का मुकदमा

0 75

फर्रुखाबाद — उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में बिजली विभाग की एक एेसी काली करतूत सामने आई है जिसे सुनकर आप भी चौक जाएंगे। दरअसल विकास खण्ड कमालगंज के गांव झिझुकी में रिलायंस कम्पनी द्वारा 2006 में गांव में बिजली की लाइन बिछाई गई थी।

लेकिन न तो गांव वालों  को कनेक्शन न ही बिजली।जबकि गांव में जो भी ट्रांसफार्मर लगे हुए उनमे बिजली न होने के कारण चिड़ियों ने अपना आशियाना जरुर बना लिया है।यहीं नहीं इस गांव न ही बिजली विभाग द्वारा कभी तार जोड़े गए न ही मीटर लगाए थे।लेकिन फिर बिजली विभाग की काली करतूत की वजह से गांवों वालों के पास दो-दो लाख से ऊपर के बिल थमा दिए गए साथ गांव वालों पर बिजली चोरी का मुकदमा भी दर्ज करा दिया है।उधर पुलिस ने भी बगैर किसी पड़ताल के पूरे गांव पर मुकदमा दर्जकर परेशान करना शुरू कर दिया है।

Related News
1 of 1,456

वहीं गांव की ही रहने वाली कुन्नी देवी ने बताया गांव में बिजली लाइन तो खीची गई थी पर गांव में कभी बिजली आई ही नही, तो बिजली का इस्तेमाल कैसे होगा फिर बिल कहा से आ गया।गांव वालों बताया कि इस परेशानी को लेकर कई बार अधिकारियों को अबगत भी कराया जा चुका है।फिर भी पुलिस रोजाना गांव आकर जेल भेजने की धमकी देती है।ग्रामीणों का कहना कि यदि गांव में किसी भी आदमी ने बिजली इस्तेमाल की होती और बिल आता तो इसमें कोई परेशानी नही होती।

वहीं गांव के लोग बिजली के बिल को लेकर सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट रहे है।लेकिन कोई भी समाधान नही मिल पा रहा है।दूसरी तरफ बिजली विभाग बिल के वसूलने में ही बहुत बड़ा खेल कर रही है।अब सवाल यह उठता है कि जिस गांव में बिजली पहुंची नहीं फिर भी बिल पहुंचा दिए है यदि गांव से जो भी रुपया वसूला जायेगा वह कहा जमा किया जायेगा।जबकि कनेक्शन तो है ही नहीं।

अब कहा गया सरकार वो वादा जो जनता से चुनाव के समय किया गया था कि हर गांव में बिजली होगी जबकि हर गांव में बिजली के खम्भे पहले से ही लगे हुए थे। लेकिन बिजली नही पहुंच रही थी विभाग ने घपलेबाजी करके गांव वालों को बिजली तो नही दी लेकिन लोगो के नाम से बिल भेजकर सरकार को यह बता दिया कि इस गांव में बिजली है।

(रिपोर्ट-दिलीप कटियार,फर्रुखाबाद)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...