बिना बिजली के ही आ गया बिल, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

0 11

बहराइच– ठगपुरवा गांव निवासी ग्रामीणों को बिना बिजली सप्लाई के ही बिल थमा दिया गया। इसकी जानकारी होने पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए शिकायती पत्र एक्सईएन व जिलाधिकारी को भेजा है। 

Related News
1 of 1,456

ग्रामीणों के मुताबिक विद्युत पोल लगाकर विभाग के अधिकारियों ने घरों में मीटर लगा दिया। लेकिन सप्लाई नहीं दी। जबकि विद्युत बिल पहले ही आ गया। कैसरगंज तहसील क्षेत्र के ठगपुरवा गांव में तीन माह पूर्व विद्युत पोल लगाया गया था। इसके बाद विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीणों को कनेक्शन लेने की बात कही। ग्रामीणों ने कनेक्शन ले लिया। इस पर विभाग के कर्मचारियों ने मकान के सामने मीटर लगा दिया। लेकिन न तार खींचे गए और न ही सप्लाई शुरू की गई। एक माह बाद ही ग्रामीणों को बिजली सप्लाई का बिल आ गया। इससे ग्रामीण हैरत में पड़ गए। सभी ने अवर अभियंता कैसरगंज से शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इससे नाराज ग्रामीणों ने रविवार को प्रार्थना व बिजली बिल हाथ में लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रही महिला संगीता देवी पत्नी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि बिना बिजली सप्लाई के ही ४६३ रुपये बिल आ गया। 

इसी तरह गांव निवासी महेश कुमार, रामनरायन, बदलू प्रसाद, रामसुरेश, महेंद्र प्रताप और कृष्णावती का भी विद्युत बिल आ गया। ग्रामीणों ने प्रदर्शन के बाद एक्सईएन व जिलाधिकारी को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है।

(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच ) 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...