दारोगा ने छात्रा से मंदिर में रचाई शादी, ये वजह आई सामने….
कॉलेज के समय करीब 10 सालों से दोनों प्रेम-प्रसंग चल रहा था, घर वाले नहीं थे राजी...
प्रदेश में दारोगा द्वारा एक छात्रा से मंदिर में शादी करने का मामला सामने आया है। शादी के मौके पर दुल्हन के रिश्तेदार भी मौजूद थे। दरअसल जिस छात्रा से दारोगा ने शादी है, वह उसकी प्रेमिका बताई जा रही है। दोनों कई दिनों से रिलेशनशिप में थे।
ये भी पढ़ें..पहचान नहीं पाने पर IPS ऐश्वर्या ने महिला सिपाही को दी सजा, कांस्टेबल ने लगाई इंसाफ की गुहार…
मंदिर में भरी प्रेमिका की मांग
मामला नालंदा जिले का है, जहां अस्थावां थाना में तैनात पीएसआई मुरली मनोहर आजाद ने बाबा मणिराम अखाड़ा में प्रेमिका के मांग में सिंदूर भर अंतरजातीय विवाह रचाई। दारोगा मुरली मनोहर आजाद बेगगूसराय के मंसूरचक थाना क्षेत्र के अहियापुर के रहने वाले फ्रीडम फाइटर चंद्रशेखर आजाद के पुत्र हैं।
10 सालों से चल रहा था प्रेम-प्रसंग
शादी के मौके पर दुल्हन के रिश्तेदार भी मौजूद थे, करीब दस सालों से दोनों का प्रेम-प्रसंग चल रहा था। उन्होंने नौकरी के बाद शादी रचाने के वादे को निभाया, दारोगा मुरली मनोहर आजाद ने बताया कि वर्तमान में कोर्ट में वह प्रशिक्षण ले रहे हैं।
कॉलेज के समय करीब 10 सालों से उनका प्रेम-प्रसंग समस्तीपुर निवासी प्रतिभा से चल रहा था। उन्होंने नौकरी के बाद शादी का वादा किया था, दारोगा बनने के बाद उन्होंने वायदे को पूरा किया।
ये भी पढ़ें..सरकार का बड़ा फैसलाः पुलिस विभाग में सिपाही-दारोगा के पदों पर अब किन्नरों की होगी सीधी नियुक्ति
ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)