पति ने गर्लफ्रेंड से कर ली शादी, पहली पत्नी बोली- बाहर वाली से मोहब्बत बर्दाश्त नहीं, फिर जो किया लोग हैरान…

पति कीकरतूत से खफा पहली पत्नी ने पुलिस बुलाकर भेजवाया जेल...

0 223

प्रदेश में एक ऐसी घटना सामने आई है, जो काफी हैरान करने वाली है. यहां एक पत्नी ने अपने पति ऐसी सजी दी है कि वो जिंदगी भर याद करता रहेगा. दरअसल इस शख्स ने पहली पत्नी रहते अपनी प्रेमिका के साथ दूसरी शादी रचा ली. पति की इस करतूत से खफा पहली पत्नी ने पुलिस बुलाकर उसे जेल में डलवा दिया. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें..22 वर्षीय युवती को बंधक बना 8 महीने रेप, 3 पुलिसकर्मी समेत 7 लोग पर मुकदमा…

महिला के दो बच्चे भी…

बता दें कि घटना छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र की है, जहां पकड़ी गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाली एक शिक्षिका के पति ने किसी दूसरी महिला से शादी रचा ली. मामला सामने आने के बाद हर कोई हैरान है. जिसके बाद शिक्षिका ने इस शादी का विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई. जिससे शिक्षिका गंभीर रूप से घायलावस्था में भर्ती हुई है. बता दें पीडित महिला के दो लड़के भी है जिनकी उम्र 14, 9 साल है.

पीड़ित महिला शबाना खातुन कन्या विद्यालय पचखंडा की शिक्षिका के पद पर कार्यरत है. शादी के बाद उनके पति, सास, ससुर और पति के भाई बराबर मारपीट दहेज के लिए मारपीट की जाती रही है. यही नहीं पति वेतन का रूपया मारपीट छीन लेता और मौज मस्ती, शराब पीने उड़ा देता. विरोध पर परिवार के लोग उसी मारते पीटते थे.

विरोध करने पर शिक्षका पीटा…

Related News
1 of 1,805

इसी बीच पति द्वारा बिना उसकी जानकारी के दूसरी शादी कर ली गई. रविवार को जब वह ससुराल गयी तों उसे सभी परिजनों की सहयोग से पति ने मारपीट कर घायल कर दिया गया. मामले पीड़ित शिक्षिका द्वारा थाना पुलिस को आवेदन दिया गया.

इस मामले में थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा के निर्देश पर दारोगा ओम प्रकाश यादव दल बल के साथ आरोपी पति नसरूल्लाह हुसैन को गिरफ्तार करने पहुंचे और उन्होंने आरोपी पति को गिरफ्तार कर मंडल कारा छपरा भेज दिया.

ये भी पढ़ें..अभिनेत्री यामी गौतम बनी IPS अफसर ! शेयर की तस्वीरें…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...