DIG का नहीं उठाया फोन तो कर दिया SHO को सस्पेंड…
प्रदेश की पुलिस हमेशा सुर्खियों में रहती है. दरअसल DIG ने एक एसएचओ को इसलिए सस्पेंड़ कर दिया क्योंकि थानाध्यक्ष ने साहब का फोन नहीं उठाया था. पुलिस को आम लोगों का फोन रिसीव नही करना आम बात है लेकिन डीआईजी का भी फोन रिसीव नही हो तो करवाई तो बनती है.
ये भी पढ़ें..मॉल में चोरी करते पड़का गया सिपाही, लोगों ने जमकर पीटा, पिटाई का Video वायरल…
ऐसे ही लापरवाह रवैये पर अमनौर के प्रभारी थानाध्यक्ष को डीआईजी (DIG) मनु महाराज का फोन नही उठाना भारी पड़ गया और फोन नहीं उठाने पर मनु महाराज ने प्रभारी थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया.
फोन न उठाने पर किया सस्पेंड…
बता दें कि बिहार के सारण रेंज डीआईजी मनु महाराज ने अमनौर के प्रभारी थानाध्यक्ष को फोन नहीं उठाने पर सस्पेंड कर दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक अमनौर के थानाध्यक्ष ट्रेनिंग पर गये हुए है.
जिसके कारण आजाद खान को प्रभारी थानाध्यक्ष बनाया गया था. इस दौरान डीआईजी के द्वारा किसी सूचना को लेकर उनको फोन किया गया तो प्रभारी थाना अध्यक्ष के द्वारा फोन नहीं उठाया गया. जिसपर उनके द्वारा यह कार्रवाई की गई है.
डीआईजी ने कही ये बात…
इस बाबत DIG का कहना है कि किसी भी थानाध्यक्ष के द्वारा फोन का नहीं उठाया जाना कार्य एवं ड्यूटी में लापरवाही मानी जाएगी.ऐसे थानाध्यक्षों को सस्पेंड किया जाएगा. कार्य में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दास्त नही की जाएगी. थानाध्यक्ष के द्वारा फोन का नहीं उठाया जाना सरकारी कार्य में लापरवाही का द्योतक है. इसे सहन नहीं किया जाएगा.
ये पहला मामला नहीं जब हुई हो कार्यवाई…
गौरतलब है कि यह कोई पहला मामला नहीं जब कार्यवाई की गई हो इससे पूर्व भी DIG ऐसे कई मामले में कार्रवाई कर चुके हैं. भगवान बाजार थाना में अहले सुबह डीआईजी मॉर्निंग वॉक करते पहुंच गए और वहां के हालत देखकर वहां के ओडी प्रभारी समेत दो पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित कर दिया.
डीआईजी मनु महाराज के सारण जिले में पदस्थापन के बाद पुलिस विभाग में आमूलचूल परिवर्तन दिख रहा है और पुलिसकर्मी अपनी कार्यशैली में सुधार की कोशिशें कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें..अभिनेत्री यामी गौतम बनी IPS अफसर ! शेयर की तस्वीरें…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)