Arif Mohammed Khan : 26 साल बाद बिहार में मुस्लिम राज्यपाल ने ली शपथ

148

Bihar Governor: आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammad Khan) ने गुरुवार को बिहार के नए राज्यपाल पद की शपथ ली। राजभवन के राजेंद्र मंडप हॉल में आयोजित एक सादे समारोह में पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के विनोद चंद्रन ने आरिफ मोहम्मद खान को शपथ दिलाई। नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के शपथ ग्रहण समारोह में बिहार से सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे।

Arif Mohammad Khan: 42वें राज्यपाल बने आरिफ

बता दें कि आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammad Khan) पहले केरल के राज्यपाल थे और अब वे बिहार के नए राज्यपाल बन गए हैं। पद और गोपनीयता की शपथ के साथ ही आरिफ मोहम्मद खान बिहार के 42वें राज्यपाल बन गए हैं। शपथ लेने के बाद राज्यपाल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बिहार का गौरवशाली इतिहास रहा है। बिहार के लोगों में अपार संभावनाएं हैं। अगर आप गौर करें तो बिहार के लोग पूरे देश को चला रहे हैं। बिहार के लोगों में जो संभावनाएं हैं, उनसे बिहार बहुत आगे जाएगा।

बिहार की जनता की सेवा करने आया हूं-Arif Mohammad Khan-

Related News
1 of 1,632

उन्होंने बिहार की जनता और देशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने कहा कि मैं यहां बिहार की सेवा करने आया हूं। बिहार की जनता की सेवा और कल्याण के लिए काम करता रहूंगा। राजद अध्यक्ष लालू यादव से मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वे उन लोगों से मिलने गए थे जिनसे उनका पुराना परिचय है। उन्होंने साफ कहा कि हर चीज में राजनीति नहीं देखनी चाहिए।

इससे पहले आरिफ मोहम्मद खान अपनी मां स्वर्गीय परमेश्वरी देवी की पुण्यतिथि पर सीएम नीतीश कुमार के साथ उनके पैतृक गांव कल्याण बिगहा, हरनौत पहुंचे थे। आरिफ मोहम्मद खान ने मुख्यमंत्री की मां की पुण्यतिथि के अवसर पर कविराज राम लखन सिंह स्मृति वाटिका पहुंचकर परमेश्वरी देवी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।


ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...