प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर फंसे दूल्हा-दुल्हन, बारातियों को भी पुलिस ने रोका…

0 748

प्रदेश में बुधवार को लॉकडाउन लग गया. इस कड़ी में राज्य के अलग-अलग हिस्सों से लॉकडाउन के उल्लंघन की तस्वीरें सामने आ रही है. ऐसी ही एक तस्वीर बिहार के बेगूसराय जिले से सामने आई है,जहां एक नव दंपति को कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करना भारी पड़ गया.

सोशल डिस्टेंसिंग को तोड़ने के आरोप में पुलिस ने नवविवाहित जोड़े (दूल्हा-दुल्हन) के गाड़ी को रोक लिया. मामला बखरी अनुमंडल क्षेत्र के परिहारा थाना क्षेत्र का है.

ये भी पढ़ें..तेज तर्रार ASP राहुल कुमार की कोरोना से मौत, पुलिस महकमे में शोक

3 मई को हुई थी शादी…

मिली जानकारी के मुताबिक बखरी थाना क्षेत्र के समसा निवासी विजय कुमार की शादी सहरसा जिले की लड़की नेहा कुमारी से 3 मई को हुई थी. शादी के बाद 4 मई को नव दंपति को वापस समसा आना था लेकिन अत्यधिक बारिश की वजह से रास्ता जाम हो गया और नव दंपति वापस समसा नहीं आ सके इस बीच पांच मई को बिहार में कोरोना के कारण लॉकडाउन लग गया लेकिन नव दंपति को इसी दौरान घर आना था.

बिहार

Related News
1 of 1,066

5 मई से बिहार में लगा लॉकडाउन…

5 मई से 15 मई तक बिहार सरकार के द्वारा कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन लगा दिया गया जिसमें निजी वाहनों के परिचालन पर भी रोक लगा दी गई. बुधवार को जब विजय कुमार अपनी पत्नी नेहा कुमारी के साथ वापस आ रहे थे इसी क्रम में परिहारा की पुलिस ने नव दंपति जोड़े को रोक लिया.

पुलिस की माने तो इन लोगों के द्वारा सामाजिक दूरी का अनुपालन नहीं किया गया था और सात-आठ गाड़ियों पर निर्देश से अधिक व्यक्ति सवार थे इसीलिए इन्हें रोका गया है. अब वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल दूल्हा-दुल्हन के साथ बारातियोंं को पुलिस ने रोक रखा है.

ये भी पढ़ें..भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर चला कमिश्नर का डंडा, थाना प्रभारी समेत सिपाही सस्पेंड…

ये भी पढ़ें..15 साल की छात्रा ने स्‍कूल के बाथरूम में 25 लड़को के साथ किया सेक्स, वायरल वीडियो से हुआ खुलासा…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...