बिहारः मॉर्निंग वॉक पर निकले पत्रकार को मारी गोली

बुलेट सवार 3 बदमाशों ने मारी गोली, पत्रकार की हालत गंभीर

0 83

देश में पत्रकारों पर हो रहे हमला थम नहीं रहे है. ताजा मामला गोपालगंज का है, जहां बेखौफ अपराधियों ने एक दैनिक अखबार के पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता को दिनदहाड़े गोली मार दी. बताया जा रहा है कि पत्रकार अपने घर से सुबह टहलने के लिए जा रहे थे, तभी बुलेट सवार 3 बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें..बड़ी खबरः बिहार के एक और बॉलीवुड एक्टर की मुंबई में संदिग्ध मौत

बुलेट सवार 3 बदमाशों ने मारी गोली…

जानकारी के मुताबिक घटना बिहार के माझागढ़ थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार की है. यहां एक दैनिक अखबार के पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता राजन पांडेय घर से सुबह टहलने निकले थे. वो जैसे ही मांझागढ़ पुरानी बाजार में पहुंचे तभी बुलेट सवार 3 उन्हें गोली मार दी गयी.

पत्रकारः राजन पांडेय

पत्रकार की हालत गंभीर..
Related News
1 of 792

गोली लगने के बाद पत्रकार वहीं पर गिर गये जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज करने के बाद गंभीर हालत में गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया है.

अपराधियों में तलास में जुटी पुलिस

इस घटना में एसपी का कहना है कि गोली मारने वाले अपराधियों की पहचान कर ली गई है. पुलिस टीम को अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगा दिया गया है. उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी या पत्रकार के बयान के बाद ही पता चल सकेगा की गोली मारने की वजह क्या है.

जख्मी पत्रकार राजन ने तीन लोगों रंजीत यादव, राजकुमार शाह, नन्हे का नाम लेते हुए कहा है कि तीनों ने उन्‍हें खदेड़ कर गोली मारी है.

ये भी पढ़ें..DGP की कुर्सी छोड़ने वाले IPS गुप्तेश्वर पांडेय इस सीट लड़ सकते है चुनाव !

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...