चिराग पासवान ने जारी किया विजन डॉक्यूमेंट, ये हैं खास बातें…

चिराग बोले नीतीश प्रदेश में मेरे जैसे युवाओं की टांग खींचने में लगे हैं....

0 419

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान में अब कुछ ही दिन बचे है. JDU व RJD के बाद बुधवार को लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के प्रमुख चिराग पासवान ने अपनी पार्टी का विजन डॉक्यूमेंट जारी किया.

चिराग पासवान बोले कि लाखों लोगों ने इसमें अपने इनपुट दिए हैं, खुद पिता रामविलास पासवान ने अस्पताल में रहते हुए इसे तैयार करवाया है.

ये भी पढ़ें..पुलिस ने ‘चुहिया’ को मारी गोली, अब जेल भेजने की तैयारी

युवाओं की टांग खींचने में लगे नीतीशः चिराग

इस दौरान चिराग सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया उन्होंने कहा नीतीश प्रदेश में मेरे जैसे युवाओं की टांग खींचने में लगे हैं. चिराग बोले कि अगर नीतीश जीते तो बिहार हार जाएगा. केंद्र सरकार की योजनाओं को अपनी उपलब्धि बताते हैं नीतीश कुमार, पहले खुद ही पीएम मोदी का विरोध किया और अब उनके साथ ही खड़े हैं.

Chirag Paswan releases

Related News
1 of 632

चिराग पासवान बोले कि मैं सकारात्मक राजनीति करना चाहता हूं, युवा हूं और दुनिया घूमा हुआ हूं. ऐसे में हमने अपने विजन डॉक्यूमेंट में हर मुद्दे को शामिल किया है, जिससे बिहार की जनता जूझती है. चिराग ने कहा कि तीन दशक सिर्फ विकास की बातें हुईं, मौजूदा सीएम भी जातीय राजनीति को बढ़ावा देते हैं. प्रदेश में नए कारखाने तो खुलना दूर, पुराने ही बंद हो रहे हैं.

चिराग के विजन डॉक्यूमेंट की ये है बड़ी बातें…

विजन डॉक्यूमेंट

राज्य में बड़े स्तर पर मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने का वादा, ताकि बिहारी युवा बाहर पढ़ने ना जाए.
बिहार में अभी स्वास्थ्य की सही सुविधा नहीं है. अस्पतालों में डॉक्टर नहीं है, जबकि नौकरियां खाली पड़ी हैं.
सरकार बनने पर प्रवासी मजदूरों के लिए अलग मंत्रालय बनेगा, जो मजदूर अलग राज्य में रहते हैं उनसे संपर्क रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें..दारोगा जी ने प्रेमिका से थाने में की शादी, एसपी साहब ने दिया आशिर्वाद..

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...