Bihar Election 2025, Rahul gandhi: बिहार में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं और कांग्रेस पार्टी साल की शुरुआत से ही चुनावी मोड में आ गई है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) एक्टिव मोड में आ गए हैं। इसी कड़ी में राहुल गांधी आज यानी 7 अप्रैल को बेगूसराय में कन्हैया कुमार की ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पदयात्रा में शामिल हुए।
24 मिनट में खत्म हुई राहुल की यात्रा
कन्हैया कुमार की पदयात्रा में राहुल गांधी के शामिल होने को लेकर कांग्रेस समर्थकों में काफी उत्साह देखने को मिला। कांग्रेस समर्थकों में राहुल गांधी के करीब जाने की होड़ मची रही। हालांकि यह पदयात्रा महज 24 मिनट में ही खत्म हो गई। इस दौरान उन्होंने पार्टी की ओर से आयोजित नुक्कड़ सभा को भी संबोधित नहीं किया और पटना के लिए रवाना हो गए। जहां वे संविधान संरक्षण सम्मेलन में शामिल होंगे, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से बात करेंगे।
राहुल गांधी का बिहार में तीसरा दौरा
इस साल राहुल गांधी का यह तीसरा बिहार दौरा है। राहुल गांधी 18 जनवरी को पटना आए थे और संविधान संरक्षण सम्मेलन में शामिल हुए थे। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष फरवरी की शुरुआत में भी पटना आए थे। तब वे पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित जगलाल चौधरी जयंती समारोह में शामिल हुए थे।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)