बिहार चुनाव 2020: जेल में बंद बाहुबलियों पर मेहरबान RJD, अब इस नेता के बेटे को दिया टिकट

RJD ने छपरा से जेल में बंद बाहुबली नेता प्रभुनाथ सिंह के बेटे रणधीर सिंह को दिया टिकट

0 359

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल (RJD-JDU) अपने- अपने महारथी को चुनावी मैदान उतार रहे है. बिहार चुनाव में इस बार भी बाहुबल से अछूता नहीं है विभिन्न दलों ने इस बार भी बाहुबलियों के साथ-साथ उनके परिवार के लोगों को भी टिकट देने में दरियादिली दिखाई है बात चाहे NDA की हो या फिर महागठबंधन की कई ऐसे नेताओं के परिवार को या फिर खुद नेताओं को टिकट दिया गया है जिन बल्कि कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें..शर्मनाकः धोनी की 5 साल की बेटी को मिली रेप की धमकी, एक्शन में पुलिस…

बाहुबली नेता प्रभुनाथ सिंह के बेटे को मिला टिकट

 प्रत्याशी रणधीर सिंह

इसी कड़ी में राजद (RJD) ने छपरा से रणधीर सिंह को टिकट दिया है जो कि जेल में बंद बाहुबली नेता प्रभुनाथ सिंह के बेटे हैं. प्रभुनाथ सिंह इस समय झारखंड की जेल में बंद हैं. उनकी गिनती बिहार के बाहुबली नेताओं में होती है और शुरू से ही लालू के काफी करीबी रहे है. उनको छपरा का नाथ जैसे नारों के साथ बिहार की राजनीति में जाना जाता है.

दूसरी ओर पार्टी ने सहरसा से बाहुबली सांसद रहे आनंद मोहन की पत्नी को इस बार चुनावी मैदान में उतारा है.यही नहीं RJD ने आनंद मोहन की पत्नी के साथ बेटे चेतन आनंद को भी टिकट दिया है. चेतन आनंद आनंद जहां अपने परिवार की परंपरागत सीट शिवहर से चुनावी मैदान में होंगे तो वहीं उनकी मां लवली आनंद सरसा से चुनाव लड़ेंगी. लवली आनंद से जुड़े सूत्रों के मुताबिक वो 19 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

जेल में बंद बाहुबली अनंत सिंह मोकामा ने लड़ेंगे चुनाव
Related News
1 of 635

इसके अलावा राजद ने जेल में बंद बाहुबली विधायक अनंत सिंह जैसे नेताओं को भी टिकट दिया है जो कि इस बार मोकामा से चुनावी ताल ठोक चुके हैं. राजद से जिन बाहुबलियों के परिवार को टिकट मिला है उनमें रामा सिंह, अरूण यादव, राजबल्लभ यादव जैसे चेहरे भी शामिल हैं.

बाहुबली शहाबुद्दीन के परिवार को नहीं मिला टिकट

हालांकि बिहार चुनाव में जिस परिवार पर सबकी नजर थी उनमें से एक राजद के पूर्व सांसद और बाहुबली शहाबुद्दीन के परिवार को इस बार RJD ने टिकट नहीं दिया है.

जानकारी के मुताबिक राजद चाहता था कि शहाबुद्दीन की पत्नी हीना शहाब सीवान की रघुनाथपुर सीट से चुनाव में आए लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया. रघुनाथपुर से अब राजद ने हरिशंकर यादव को आरजेडी का सिंबल दिया है जो कि जेल में बंद शहाबुद्दीन के बेहद करीबी हैं.

ये भी पढ़ें..हाथरस कांडः जातिय दंगे की साजिश में गिरफ्तार मसूद के घर पहुंची पुलिस

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...