प्रदेश में अपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रहा है. अपराधी इतने बेखौफ है कि पुलिस पर भी हमला करते हुए जरा भी नहीं डरते. इस कड़ी में शराब तस्कर को पकड़ने गई पुलिसटीम पर हमला बोल दिया गया. इस हमले में थानेदार समेत दो पुलिसवाले गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ें..बड़ी खबरः बिहार के एक और बॉलीवुड एक्टर की मुंबई में संदिग्ध मौत
शराब तस्करों को पड़ने गई थी पुलिस
बता दें कि मामला मुजफ्फरपुर के हथौड़ी थाना के हरपुर गांव की है, जहां शराब की तस्करी की सूचना मिलने के बाद हथौड़ी थाना की पुलिस वहां पहुंची थी.
वहीं पुलिसकर्मियों को देखते ही शराब तस्करों ने उन पर हमला बोल दिया. जिसमें थानेदार समय दो पुलिस वाले गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दौरान पुलिस ने हमला करने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. फिलहाल घायल पुलिसकर्मियों की हालत स्थिर है.
बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले जिसके चलते पुलिस लगातार अपराधियों को धर पकड़ जारी हैं.
ये भी पढ़ें..DGP की कुर्सी छोड़ने वाले IPS गुप्तेश्वर पांडेय इस सीट लड़ सकते है चुनाव !
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )