जीजा हुआ साले की पत्नी पर फिदा, वीबी को पागल व साले को बनाया नशेड़ी और फिर…

0 967

प्रदेश में आए दिन आने वाली सनसनीखेज घटनाओं में हाल ही में एक चौकाने वाला मामला सामने आया हैं। यहां राधा स्वामी सत्संग भवन के पास रहने वाले एक प्रवासी ने अपनी पत्नी व बच्चों को छोड़ कर अपनी ही साले की पत्नी से विवाह कर लिया जबकि उसने अपनी पत्नी को तलाक तक देने की जरूरत नहीं समझी यहां तक उसे पागल करार दे दिया।

ये भी पढ़ें..पति बनाता था अप्राकृतिक संबंध, ससुर ने तो पार कर दी सारी हदें, इलाज के दौरान विवाहिता की…

जानकारी के मुताबकि मामला बिहार जिले के हथोरी जिला मुज्जफरपुर का है, यहां की रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने एक लड़के व दो लड़कियों सहित बीवी को बिना तलाक दिए बीबी को पालग करार देते हुए साले को नशेड़ी बनाने के बाद उसी की पत्नी से शादी कर ली।

महिला का जवान भाभी पर हुआ फिदा…

जीजा हुआ साले की पत्नी पर फिदा

वहीं पीडित महिला ने बताया कि उसके मां-बांप जीवित नहीं जबकि उसकी आर्थिक कमचोरी व पति की चालाकियों के कारण आज वह नर्क की जिंदगी जीने को मजबूर है। एक ही मकान में रहते हुए महिला की जवान भाभी पायल जो अब उसी के पति की दूसरी पत्नी है, उसे जमकर प्रताड़ित कर रहे थे।

महिला ने बताया कि उसे एक कमरे में नजरबंद रखा जाने लगा और लगातार मारपीट की जाती थी। ससुराल परिवार ने उस पर बार-बार घर से भागने के आरोप लगाए। इसी दौरान उसके छोटे भाई बैजनाथ की शादी पायल से हुई। उसका पति अपनी साले की पत्नी की ओर इस कदर आकर्षित होने लगा की दोनों का मेलजोल कुछ ज्यादा ही बढ़ गया।

जीजा हुआ साले की पत्नी पर फिदा

भाई को रास्ते से हटाने के लिए बनाया नशेड़ी

Related News
1 of 1,066

दोनो ने भाई बैजनाथ को रास्ते हटाने के लिए प्रयास करने लगे। पहले संगीता को पालग बनाने, मैंटली डिस्टर्ब की कोशिश के तहत पागलखाने में भर्ती करवाने के प्रयत्न किए, लेकिन डॉक्टरों ने पूर्ण रूप से सही होने पर उसे भर्ती करने के इंकार कर दिया। फिर धीरे-धीरे नशेड़ी बनाने के साथ उसके भाई बैजनाथ को भी पूर्ण नशेड़ी बना दिया।

इसी संबंध में आरोपी संजय चौधरी व पायल का कहना है कि संगीता मैटली डिस्टर्ब थी जिस कारण बच्चों के पालन-पोषण हेतु उन्होंने ने शादी रचाई। हालांकि संगीता के मैंडली डिस्टर्ब होने के संबंधी कोई प्रमाण देने में दोनों असफल रहे। संजय व पायल का मानना है कि उन्होंने कोर्ट में शादी की है, लेकिन गलती की कि उन्होंने तलाक नहीं लिया।

तलाक के बिना कर ली शादी, तीन बच्चे भी

वहीं संजय की माता ने महिला पर यह आरोप भी लगाया कि ससुराल में रहते हुए संगीता उसके लड़के को जहर देकर मारना चाहती थी। अब सवाल यह उठता है कि हिन्दू धर्म में तलाक के बिना शादी नहीं की जा सकती है। इसलिए यह शादी गैर-कानूनी है। फिलहाल संगीता को पायल द्वारा प्रताडित करना भी सीआरपीसी के अंतर्गत सजा का के प्रावधान के तहत है। फिलहाल मामला की जांच चल रही है।

ये भी पढ़ें..पति का गुप्तांग जरूरत से ज्यादा था लंबा, कोर्ट पहुंची पत्नी, फिर जो बताया उड़ गए होश…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...