दूल्हे के सामने ही दुल्हन को बाइक पर बैठाकर भाग गया प्रेमी, देखते रह गए लोग…

रात में हुई शादी, सुबह बिदाई के समय दूल्हे के सामने ही दुल्हन को भगा ले गया प्रेमी...

0 1,014

प्रदेश में आजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां के सहरसा में शादी के दिन दो अलग अलग घटनाओं ने सबको चौंका दिया है. यहां शादी के दिन एक युवक दूल्हे के सामने ही उसकी दुल्हन को बाइक पर बैठाकर भाग निकला. दूल्हा अपनी नई दुल्हन की विदा कराकर अपने घर ले जा रहा था. इस घटना के बाद हडकंप मच गया.

ये भी पढ़ें..दूल्हे को मंडम पर छोड़ प्रेमी के साथ भाग गई दुल्हन, फिर 15 की साली से रचाई शादी…

रात में हुई शादी सुबह हुई फरार

मिली जानकारी के मुताबिक सहरसा शहर से सटे एक गांव के लडके की शादी तटबंध पार एक गांव में तय हुई थी. लड़के और बाराती गाड़ी को तटबंध पर छोड़ बाइक और पैदल चचरी पुल पार कर दुल्हन के घर पहुंचे. बारातियों के पहुंचने पर वहां वधु पक्ष के लोगों ने बारातियों का खूब स्वागत सत्कार किया.

 दुल्हन भगा ले गया प्रेमी

विधि विधान से लड़के और लड़की की शादी की रस्म निभाई गई. रातभर शादी की रस्मों के साथ शादी सम्पन्न होने के बाद सुबह दुल्हन की विदाई की तैयारी शुरू हुई.परिजनों ने अपनी बेटी को विदा कर दिया.

बीच रास्ते में दूल्हे को उतार फरार हो गया प्रेमी

यहां से तटबंध पार कर वर-वधु को निकलना था, इस दौरान एक पड़ोसी लड़के ने तटबंध पर खड़ी गाड़ी पर बैठाने के लिए दुल्हा और दुल्हन को अपनी बाइक पर बैठा लिया.

Related News
1 of 1,066

लेकिन, बीच रास्ते में लड़के ने दूल्हे को बाइक से उतारा और दुल्हन की साड़ी में बंधी गांठें खोल दीं. दूल्हा इसके पहले कुछ समझता वह लड़का उसकी दुल्हन को लेकर फरार हो गया. यह देख दूल्हा हैरान रह गया. वहीं बिना दुल्हन के दुल्हे को देख सब हैरान हो गये.

बिना दुल्हन घर लौटा दूल्हा

इस पर लड़के वालों के परिजनों ने विरोध करना शुरू कर दिया. इस बात पर गांव पंचायत बैठाई गई. कुल मिलाकर मान-मनौव्वल हुआ और फिर दुल्हन के चढ़ावे के जेवर, अन्य सामग्री सहित गाड़ी भाड़ा देकर दूल्हे का गुस्सा शांत किया गया. इस पर दूल्हे को बिना दुल्हन के ही वापस लौटना पड़ा. इस की चर्चा पूरे क्षेत्र में रही.

ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...