विदाई के वक्त प्रेमी संग भाग गई दुल्हन, फिर गांव वालों ने किया कुछ ऐसा खुश हो गया दूल्हा

0 905

शादी ब्याह के मौके पर चारों तरफ सिर्फ खुशियां ही खुशिया थी लेकिन दुल्हन के एक कदम ने सारी खुशियों पर पानी फेर दिया. आप खुद सोचिये कि अगर किसी ने शादी की हो और विदाई के वक्त दुल्हन (Bride) उसे छोडकर के भाग जाए तो? ऐसा सोचते ही मन दुखी हो उठता है.

ये भी पढ़ें,..महिला हेड कांस्टेबल का 20 दिन घर में पड़ा रहा शव, बच्चें बोले- मेरी मां अभी सो रही है, उसे मत जगाओ…

पूरी रस्मो के साथ हुई थी शादी

दरअसल बिहार की रहने वाली एक लड़की (Bride) की शादी कुशीनगर क्षेत्र के लडके से तय हुई थी. पूरी रस्मो रिवाज के साथ में दोनों की शादी भी हुई. लेकिन जब दूल्हन की विदाई की बारी आई तो दुल्हन गयब हो गई. खोजा गया तो पता चला ही दुल्हन प्रेमी के साथ भाग गयी है. जिसके बाद हड़कंप मच गया. जिसके बाद लडके वालो ने पुलिस को बुलाया तो वहाँ से दुल्हन के घर वाले भी भाग गये.

अब मामला काफी ज्यादा बढ़ गया था तो गाँव के लोग भी जुट गये और उन्होंने कहा अब जो हो गया सो तो हो गया उसे बदला नही जा सकता है. गाँव के बड़े और गणमान्य लोगो ने उन्हें सुझाव दिया कि वो चाहे तो वो उनकी एक दूसरी लडकी (Bride) से शादी करवा सकते है.

Related News
1 of 1,066

गांव वालों से दुखी दूल्हे को किया खुश 

दूल्हे और उसके घर वालो को भी ये प्रस्ताव पसंद आया और सुधीर कुमार की शादी उसी गाँव की लडकी सुनीता से करवा दी गयी और दूल्हा अपनी बरात और दुल्हन लेकर के वापिस लौट गया. इस तरह से घर वालो की इज्जत भी बच गयी और लडके का मन भी रह गया.

खैर इस तरह के किस्से आम तौर पर खूब देखने में आते है इसलिए जरूरी है कि लडके और लडकी दोनों की मर्जी उनकी शादी करवाने से पहले अच्छे से जान ली जाये.

ये भी पढ़ें..दो महिलाओं में चल रहे थे लात घूंसे, बीच सड़क ‘कुत्ते’ ने की ऐसी हरकत ‘निर्वस्त्र’ हुई महिला, Video वायरल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...