Begusarai: नहाने गए 5 युवक गंडक नदी में डूबे, पूरे गांव में छाया मातम
बिहार के बेगूसराय में आहो गांव में शुक्रवार को नहाने गए पांच युवकों की गंडक नदी में डूबने मौत हो गई। नदी में डूबे सभी पांचों युवक का शव बरामद कर लिया गया है। इसमें दो युवक का शव शुक्रवार को ही बरामद कर लिया गया था । आज सुबह से शुरू किए गए सर्च ऑपरेशन में बाकी तीन युवकों का भी शव बरामद कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें..Tillu Tajpuriya: गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या का खौफनाक वीडियो आया सामने
दुल्हन के भाई थे सभी युवक
बता दें कि सभी मृतक युवक रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में आये थे। यहां से अभी गंडक नदी नहाने गए थे। इस दौरान एक-एक कर सभी डूब गए थे। सभी युवक दुल्हन के भाई लगते थे। डूबे हुए युवकों की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के विष्णुपुर आहोक गांव निवासी सुबोध सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार ( 18 ), कमलेश कुमार सिंह के पुत्र कुलदीप कुमार ( 17 ), मधेपुरा निवासी अशोक कुमार के पुत्र आकाश कुमार उर्फ ऋषभ कुमार ( 19 ), शास्त्री नगर मुंगेर निवासी संजीव राय के पुत्र प्रिंस कुमार (17 ) एवं अजीत कुमार के पुत्र उत्कर्ष कुमार (17) के रूप में हुई है।
सभी शव बरामद
एसकमाल थाना क्षेत्र के आहो गांव में दिनेश सिंह चंद्रवंशी के पुत्री ऋचा कुमारी की शादी में शामिल होने आए थे। इसमें से कुलदीप और अभिषेक दुलहन के चचेरे भाई थे। इसका शव शुक्रवार को ही बरामद किया गया था। शनिवार को सुबह में पहले उत्कर्ष का शव बरामद किया है। कुछ देर के बाद प्रिंस का और उसके बाद आकाश का शव एसडीआरएफ की टीम ने बरामद किया है।
ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)