एटीएम फ्रॉड गैंग का पर्दाफाश, RJD नेता का बेटा चलाता था गिरोह

0 238

बिहार में एक बड़े एटीएम बदलकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. यह गिरोह मुजफ्फरपुर के अलावा कई राज्यों में शक्रिय था. गिरोह के लोग सीधे सादे लोगों के एटीएम से लाखों की राशि मिनटों में गायब कर देता है. इस गिरोह का जाल झारखंड तक फैला है. यही नहीं यह गिरोह कंपनी बनाकर काम करता था, जिसमें काम करने वाले अपराधियों को 60 हजार रुपया मासिक वेतन दिया जाता है.

ये भी पढ़ें..फीस न वसूली के समर्थन में आए किसान यूनियन

RJD नेता का बेटा निकला सरगना

बता दें कि इस गिरोह का संचालन राजद (RJD) नेता का बेटा पंकज सहनी और उसका भाई पप्पू सहनी करते थे. पुलिस ने पहले पप्पू को दबोचा जिसकी निशानदेही पर विभिन्न थाना इलाकों से अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. हालांकि सरगना पंकज सहनी अभी फरार है. एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि इन सभी अपराधियों नें फ्रॉड करके बड़ी संपत्ति बनाई है. इनकी संपत्ति को जब्त किया जाएगा और स्पीडी ट्रायल चलवाकर सजा दिलाई जाएगी.

RJD नेता का बेटा चला रहा था एटीएम फ्रॉड गैंग, गुर्गों को देता था 60 हजार रुपये वेतन

Related News
1 of 807

दरअसल यह गिरोह एटीएम मशीन में क्लोनिंग किट लगाकर पैसा निकालने वालों के कार्ड की क्लोनिंग कर लेता था.यह गिरोह बुजुर्गों, महिलाओं और लड़कियों को अपना निशाना बनाता था. इस गिरोह में एक 100 से ज्यादा शातिर लोगो शामिल हैं।

ये भी पढ़ें..देश में लॉकडाउन बढ़ेगा या नहीं, मुख्यमंत्रियों से चर्चा में पीएम मोदी ने दिए संकेत

गिरोह के 6 लोग गिरफ्तार…

फिलहाल पुलिस ने जाल बिछाकर गिरोह के 6 शातिरों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 35 लाख रुपये के आलावे एक कार्बाइन, एक रायफल, तीन पिस्टल, 13 गोली, डेढ़ किलो चरस समेत कार्ड क्लोनिंग मशीन और बड़ी संख्या में एटीएम कार्ड, एक लग्जरी कार, जेवर ओर चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.

ये भी पढ़ें..एक ऐसा चोर, जो चोरी के पैसे पर भी सालों से भर रहा था इनकम टैक्स

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...