बिहार में अपराधियों को पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है. बेखौफ अपराधी लगातार हत्या, अपहरण, लूट जैसी संगीन वारदातों को अंजाम दे रहे है. वहीं सीएम नीतीश के गृह जनपद नालंदा में पिछले 48 घंटे के अंदर छह लोगों की हत्या कर दी गई. इससे पूरे जिले में दहशत का महोल है. वहीं, इन हात्याकांड़ के बाद पुलिस- प्रशासन के भी हाथ- पांव फुल गए हैं. हालांकि, पुलिस ने दो मामलो में कुछ लोगो को गिरफ्तार कर राहत की सांस ली है.
ये भी पढ़ें.. थाने में चल रही थी शराब पार्टी अचनाक पहुंचे विधायक जी..और फिर
अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई हत्याएं…
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात अपराधियों ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो लोगों को गोली मारकर हत्या कर सनसनी फैला दी. पहली घटना तेलमर थाना क्षेत्र की है, जहां आपसी विवाद में अपराधियों ने शंभू सिंह को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. दूसरी घटना करायपशुराय थाना क्षेत्र के चिश्तीपुर गांव की है. यहां एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. साथ ही मामले की जांच में जुट गई.
इसी तरह दीपनगर थाना क्षेत्र के तकियापर गांव में अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मार दी. घटना के बारे में मृतक के भाई बताया कि घटना पैसे की लेन देन को लेकर घटी है. फिलहाल, घटना के वाद गांव में तनाव व्याप्त है. जबकि रहुई थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में भी मामूली विवाद में बदमाशों ने एक अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या कर दी.
अपराधी पुलिस की पहुंचे से दूर…
वहीं चंडी थाना क्षेत्र के पीनीपर गांव में भी बुधबार की देर रात बदमाशों ने एक युवक की फांसी लगाकर हत्या करने के बाद शव को ट्यूबवेल में टांग दिया. इसी तरह इस्लामपुर थाना क्षेत्र के खटोलाना विगहा गांव में भी बदमाशों ने एक अधेड़ की गला दबाकर हत्या कर दी. फिलहाल सभी मामलों में पुलिस जांच कर रही है, लेकिन अपराधी अभी भी पुलिस की पहुंचे से कोसो दूर है.
एसपी ने खुद संभाला मोर्चा…
उधर जिले में लगातार हो रही घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए एसपी निलेश कुमार सभी मामलों को खुद घटनास्थल पर जाकर जांच कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने त्वरित कार्रवाई कर सभी अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम गठित कर दी है. अब सवाल यह उठता है कि जब सूबे के मुख्यमंत्री का जिला ही नहीं सुरक्षित नहीं तो पूरे प्रदेश कानून व्यवस्था कैसा हाल होगा.
ये भी पढ़ें..बिहार: लालू यादव ने की थी चौकीदार की हत्या ! जानें कैसे..