Bigg Boss कंटेस्टेंट की एक्स गर्लफ्रेंड चला रही थी सेक्स रैकेट,गिरफ्तार

0 77

मनोरंजन डेस्क — हमेशा सुर्खियों में रहने वाला बिग बॉस एक बार फिर चर्चा में आ गया है.इस बार बिग बॉस कंटेस्टेंट अरहान खान की एक्स गर्लफ्रेंड अमृता धनोआ को चर्चा में है.दरअसल मुंबई पुलिस ने शुक्रवार रात अरहान की एक्स अमृता को गोरेगांव ईस्ट के होटल से गिरफ्तार किया है. अमृता को पुलिस रेड में मुंबई के फाइव स्टार होटल से गिरफ्तार किया गया. अमृता के अलावा एक और स्ट्रग्लिंग एक्ट्रेस ऋचा सिंह को भी अरेस्ट किया गया है.

Image result for Bigg Boss कंटेस्टेंट की एक्स गर्लफ्रेंड चला रही थी सेक्स रैकेट,गिरफ्तार"

Related News
1 of 283

पुलिस ने होटल में ये रेड एक टिप मिलने के बाद डाली. DCP, Dr D Swamy ने टिप मिलते ही इस पर एक्शन लिया. पुलिस ने नकली कस्टमर बनकर रैकेट चलाने वालों से संपर्क किया. पुलिस के झांसे में आते ही उन लोगों को अरेस्ट किया गया. अमृता को पुलिस रेड में अरेस्ट किया गया. पुलिस ने बताया, जिन दोनों एक्ट्रेसेज को पकड़ा गया वो दोनों सेक्स रैकेट का हिस्सा हैं. दोनों ही एक्ट्रेसेज को सेक्शन 370 (3), आईपीसी 34 और सेक्शंस 4,5 (अनैतिक तस्करी अधिनियम की रोकथाम) के तहत गिरफ्तार किया गया.

हालांकि जब तक अमृता को रेड के बारे में पता चला, तो उसने घटनास्थल से भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने समय रहते उसे पकड़ लिया.इसके अलावा पुलिस ने दो एस्कॉर्ट्स को भी बचाया है और पता चला कि वे अमृता और ऋचा के साथ कोऑर्डिनेट कर रही थीं, जो कि होटल के आसपास के इलाकों में थीं.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...