BIGG BOSS 14ः पहले ही वीकेंड में सलमान खान ने रुबीना की लगाई क्लास

'बिग बॉस 14' शुरू होने के बाद आज पहला वीकेंड का वार होगा...

0 112

टेलीविजन के सबसे चर्चित शो बिग बॉस 14 का पहला वीकेंड का वार टेलिकास्ट होगा. पहले वीकेंड के वार में सलमान खान ने घरवालों पर पहला वार किया है. कंटेस्टेंट्स के हफ्ते भर की उनकी हरकतें देखने के बाद उनकी क्लास लगाते हैं. सलमान ने रुबीना से कहा कि आप वो करिए जो भी आगे बढ़ने के लिए करना पड़े और अभिनव आप उसे अपने दम पर लड़ने दीजिए.

ये भी पढ़ें..पिता को मुखाग्नि देते वक्त बेहोश होकर जमीन पर गिरे चिराग…

सलमान ने कहा, ‘कमाल करते हो यार अभिनव शुक्ला. पिछले सीजन में एक शुक्ला था जिसमें लोगों की नींद उड़ा रखी थी. अब एक शुक्ला आया है जो कि सुला रहा है.’

शो का प्रोमो रिलीज…

https://www.instagram.com/p/CGJxZF2ge4-/?utm_source=ig_web_copy_link

Related News
1 of 284

दरअसल हाल ही में शो का प्रोमो रिलीज हुआ है जिसमें सलमान सभी कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते नजर आ रहे हैं. इस बीच वो एजाज खान का एक वीडियो भी सभी को दिखाते हैं जिसमें वो उनके राज का खुलासा करते हैं. वीडियो में एजाज और सिद्धार्थ बात कर रहे होते हैं जहां एजाज कहते हैं, 2011 तक मैं ऐसा था कि अगर कोई भी लड़की को मैं देखता…तो बहुत बड़ा कांड होते-होते बच गया.

आज से शुरु होगा वीकेंड का पहला वार

बता दें कि ‘बिग बॉस 14’ शुरू होने के बाद आज पहला वीकेंड का वार होगा जहां घर के सदस्यों का आमना-सामना शो के होस्ट सलमान खान से होगा. आज की शाम घर के कई सदस्यों को सलमान खान से खूब जमकर फटकार भी लगने वाली है. क्या एजाज खान की जिंदगी का सबसे बड़ा राज खुलने वाला है. क्या है वो राज जिससे एजाज शेयर करने से डर रहे हैं.

ये भी पढ़ें..हाथरस कांडः जातिय दंगे की साजिश में गिरफ्तार मसूद के घर पहुंची पुलिस

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...