Bigg Boss 13 : रश्मि पर भड़के सलमान खान,कह डाला ये…

0 39

मनोरंजन डेस्क — टीवी के चर्चित रियालटी शो ‘बिग बॉस 13’ के दर्शकों को हफ्तेभर वीकेंड के वार का इंतज़ार रहता है. ऐसा इसलिए, क्योंकि वीकेंड के दिन सलमान खान सभी घरवालों से पूरे हफ्ते का हिसाब लेते हैं और उन्हें फटकार भी लगाते हैं.

Related News
1 of 283

इसी को लेकर शनिवार को एक बार फिर सलमान सभी कंटेस्टेंट्स की क्लास लेते नज़र आएंगे, लेकिन इस बार सबसे ज्यादा रश्मि देसाई, सिद्धार्थ शुक्ला और असीम की क्लास लगेगी.इस एपिसोड के प्रोमो में दिखाया गया है कि सलमान सबसे पहले असीम को लताड़ लगाएंगे. इसके बाद सलमान सिद्धार्थ शुक्ला की भी जमकर क्लास लगाते नजर आए.

सलमान के गुस्से से रश्मि देसाई भी नहीं बच पाई. सलमान, रश्मि से कहते हैं कि आप कैमरा मैन को ताने मार रही हो. अगर आपको लगता है शो में आपको नीचा दिखा रहे हैं, आपकी नेगेटिव इमेज दिखाई जा रही है तो आप अभी घर से बाहर जा सकती हैं. इसके बाद सलमान बिग बॉस को घर का दरवाजा खोलने के लिए कहते हैं.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...