मथुरा में बड़ा ट्रेन हादसा,राजधानी की चपेट में आए 7 लोग कटे, दो की मौत
मथुरा — जिले के कोसीकला रेलवे स्टेशन पर उस बड़ा हादसा हो गया जब सात लोग जल्दबाजी में रेलवे लाइन क्रॉस कर रहे थे कि अचानक ट्रेक पर राजधानी एक्सप्रेस आ गयी। जिससे सभी ट्रेन की चपेट में आ गए ।
वहीं राजधानी की चपेट में आने से 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि एक की मौके पर ही मौत हो गई । घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जहाँ एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। उधर कोसीकला रेलवे स्टेशन पर लापरवाही से हुए हादसे के बाद पुलिस और जिला प्रशाशन की संवेदनहीनता देखने को मिली जब इस हादसे के बाद मौके पर खड़ी डायल 100 पुलिस ने किसी घायल की मदद नही की । इसी बात को लेकर ग्रामीणों डायल 100 पुलिस से अभद्रता कर दी । ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस समय से मदद कर देती तो शायद मृतक की जान बच सकती थी ।
वहीं पुलिस ने घायलों को अस्पताल पंहुचाया और बताया कि सात लोग ट्रेन की चपेट में आ गए थे जिसमें से 2 लोगों की मौत हो चुकी है। लापरवाही से हुए इस हादसे में भले ही 5 लोग घायल हो गए हो और दो की जान चली गयी हो लेकिन मथुरा का रेलवे प्रशासन अभी भी कुम्भकर्ण की नींद सोया हुआ है और ऐसे हादसों को रोकने के लिए कोई इंतजाम नही किये है।
(रिपोर्ट-सुरेश सैनी,मथुरा)