यूपी में बड़ा हादसा, गंगा नदी पार करते समय डूबे 27 लोग, सर्च अभियान जारी
बिजनौर– यूपी के बिजनौर में बड़ा हादसा हुआ है। यह हादसा गंगा नदी को पार करते समय हुआ। अचानक तेज बहाव होने की वजह से लोगों से भरी एक नाव पलट गई। इस नाव में सवार लगभग सभी लोगों के डूब जाने की खबर है। नाव में उस समय 27 लोग सवार थे। डूबे हुए लोगों को निकालने का काम चल रहा है।
यूपी के बिजनौर जिले के मंडावा क्षेत्र में यह हादसा हुआ है। मारे गए सभी लोग गंगा पार के गांव वैभगलगढ़ के रहने वाले थे। ये सभी गंगा पार करके पशुओं के लिए चारा लाने गए थे। सभी लोग एक बड़ी नाव में चारा लेकर लौट रहे थे। तभी अचानक जलस्तर बढ़ जाने पर वह सभी डूब गए।
मंडावा थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी अंशु माली भारती ने कहा कि यह घटना पानी के तेज बहाव की वजह से हुई है। इस हादसे में 27 लोग लापता हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे जिला प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु कर दिया है।