अपराध और अपराधियों से जूझ रही प्रतापगढ़ पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता

0 21

प्रतापगढ़ —  जेठवारा पुलिस ने इलाके के भावनपुर में चल रही अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया।

जहां से भारी मात्रा में निर्मित व अर्धनिर्मित रिवाल्वर, तमंचे, कारतूस और असलहे बनाने के उपकरण के साथ ही एक चोरी की बाइक व चार हजार दो सौ रुपये भी बरामद हुई। गिरफ्तार पांच अभियुक्त जेल भेज गए । 

Related News
1 of 1,456

दरअसल जेठवारा पुलिस भारी बल के साथ बाबूगंज के पास लोनी नदी पल के पास वाहन चेकिंग कर रही थी तभी डेरवा की तरफ से दो बाइकों पर चार लोग आते दिखे लेकिन पुलिस देख दोनों बाइक चालको ने बाइक रोककर मुड़ने लगे तो पुलिस ने दोनों बाइकों समेत चारो को दबोच लिया। तलाशी के दौरान चारो के पास से तमंचे आठ कारतूस बरामद हुआ इतना ही नही दोनों बाइके भी चोरी की निकली।

इसके बाद पूंछतांछ में पता चला कि ये चारों अवैध असलहों की मार्केटिंग का काम करते है और इलाके के भावनपुर में खण्डहरनुमा घर मे सईद असलहे बनाने का काम करता है। पकड़े गए लोगो की निशानदेही पर पुलिस ने दबिश दी तो सईद असलहा बनाते पुलिस के हत्थे चढ़ गया जहा से भारी बरामदगी हुई। 

(रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी,प्रतापगढ़)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...