साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को मिली बड़ी सफलता, इन दिग्गजों ने सीरीज में कराई वापसी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले गए तीसरे टी20 मैच में भारत ने 48 रनों से जीत दर्ज की है।

0 294

साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले गए तीसरे टी20 मैच में भारत ने 48 रनों से जीत दर्ज की है। वहीं भारतीय टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका की टीम अब हर हाल में अगला मैच जीत कर सीरीज अपने नाम करने के लिए टीम में बदलाव कर सकती है। बता दें कि भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 179 रन बनाए थे।

बता दें कि भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 179 रन बनाए थे। दूसरी तरफ जवाब में अफ़्रीकी टीम ने 19।2 ओवर में 131 रनों पर ऑलआउट हो गई। वहीं मैच में हार मिलने पर साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान तेम्बा बावुमा ने कहा कि पांच मैचों की इस सीरीज में महज एक हार मिलने से अपनी रणनीति में बदलाव करना मूखर्तापूर्ण होगा। उन्होंने कहा कि पहले तीन ओवर में केवल 15 रन ही जोड़ सके लेकिन बावुमा ने बताया कि, “बतौर टीम ये हमेशा ही हमारी रणनीति रही है।

बावुमा नहीं करेंगे रणनीति में कोई बदलाव:

साउथ अफ्रीका के कप्तान बावुमा ने मैच के बाद कहा कि, “पहले दो ओवर में हम हमेशा देखते हैं और फिर पारी में लय लाने की कोशिश करते हैं। फिर अपने बड़े खिलाड़ियों के लिये तैयार करते हैं, यही रणनीति हमारे लिये कारगर रही है और सिर्फ एक हार के बाद अपनी इस रणनीति में बदलाव करना थोड़ा मूखर्तापूर्ण होगा।

Related News
1 of 325

इन खिलाडियों ने खेली शानदार पारी:

भारत के ये दो बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन ने शानदार पारी खेलते हुए दोनों ने अर्धशतक जड़े। तो वहीं गेंदबाजी में हर्षल पटेल ने चार विकेट झटके तो युजवेंद्र चहल को तीन सफलता हासिल हुई। जिसकी वजह से भारत को तीसरे मैच में 48 रनों से जीत हासिल हुई।

 

 

भी पढ़ें..सुपरस्टार पवन सिंह पत्नी ज्योति से तलाक के लिए पहुंचे कोर्ट, इस एक्ट्रेस से जल्द रचाएंगे तीसरी शादी

ये भी पढ़ें..अमिताभ, शाहरुख़ के साथ इन दिग्गज अभिनेताओं पर दर्ज हुआ एफआईआर, जानें क्या है मामला

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...