ऊर्जा मंत्री का बड़ा बयान,-‘जो देश को आगे बढ़ाएगा जनता उसी का सहयोग करेगी’

0 15

हाथरस– यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का कहना है कि यदि राममंदिर का समाधान जल्दी होता है तो देश तथा प्रदेश में सौहार्द का वातावरण बनेगा और उन लोगों के हौसले पस्त होंगे जो हिन्दू -मुस्लिम को लड़ाने का षणयंत्र करते है। 

Related News
1 of 618

उनकी माने तो फैसले में देरी से उनका मनोबल बढ़ रहा है, जो देश के अंदर हिन्दू -मुसलमानों के झगड़े कराते रहे है और मंदिर के नाम पर राजनीती करते रहे है। इसके लिए उन्होंने अपने विरोधियों सपा – बसपा तथा कांग्रेस का नाम भी लिया। यही नहीं श्री शर्मा ने गैर विवादित जमीन को उनके मालिकों को लौटने के फैसले और इसके लिए कोर्ट में दाखिल की गयी केंद्र की याचिका का मुक्तकंठ से स्वागत किया।

मंत्री श्री शर्मा हाथरस शहर में पार्टी के एक कार्यक्रम में भाग लेने आये थे और इसके बाद ही प्रेस से उन्होंने ये बातें कहीं। प्रिंयका गांघी की राजनीती में एंट्री की बाबत पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अब जो देश को आगे बढ़ाएगा जनता उसी का सहयोग करेगी। अब सीएम की कोख से सीएम और पीएम की कोख से पीएम की परम्परा समाप्त होगी। 

(रिपोर्ट- सूरज मौर्या, हाथरस ) 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...