भाजपा को बड़ा झटका, ओपी राजभर ने छोड़ा पार्टी का साथ
बस्ती– यूपी की सियासत में उस वक्त अचानक हलचल मच गयी जब बस्ती पहुंचे ओपी राजभर ने भाजपा से विदाई की घोषणा कर दी। 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका मिला है।
दरअसल, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बड़ा ऐलान करते हुए उत्तर प्रदेश की बीजेपी गठबंधन सरकार से अपनी विदाई की घोषणा कर दी है। इतना ही नहीं 25 जनवरी को वह अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने वाले हैं।
यह भी पढ़ेंः- अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अपांग ने भाजपा से दिया इस्तीफ़ा
बस्ती में राजभर ने बीजेपी से अलग होने की घोषणा करते हुए कहा कि वह सपा-बसपा गठबंधन में शमिल नहीं होंगे और 25 जनवरी को प्रदेश की सभी 80 सीटों पर अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे। दरअसल, उन्होंने पिछड़ों को आरक्षण न देने पर बीजेपी से नाराजगी जताई है।
बीजेपी का साथ छोड़ने पर उन्होंने कहा कि वह अपने अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा इस समय कुंभ, राम मंदिर और हिंदू-मुसलमान मुद्दे पर परेशान है। उन्होंने पिछड़ों के हितों की बात की थी पर उन्हें नहीं सुना गया।