भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह का बड़ा बयान

जनसंख्या नियंत्रण कानून के आने से पहले हिन्दुओं को ज्यादा बच्चे पैदा करने की दी नसीहत

0 54

बलिया — यूपी के बलिया में अपने बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रहने वाले बैरिया के बीजेपी विधायक ने फिर एक बार बड़ा बयान देते हुए ममता बनर्जी के उपर तीखा प्रहार किया है। वही जनसंख्या नियंत्रण कानून के आने से पहले हिन्दुओं को ज्यादा बच्चे पैदा करने की नसीहत भी दे डाली।

दरअसल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा सीएए लागू न करने के सवाल पर बलिया से बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी बंगाल जी जनता के साथ नही बांग्लादेशी शैतानो के साथ खड़ी है। बांग्लादेशी और पाकिस्तानी मुसलमान शैतान है आतंकवादी है ।ममता बनर्जी का दिया बुझने वाला है और आने वाले विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी का हाल भी मायावती जैसा होगा जैसे मायावती घर पर बैठ गई है ममता बनर्जी भी समाप्त हो जाएंगी ।

Related News
1 of 618

विधायक सुरेंद्र सिंह ने हिंदुओं को नसीहत देते हुए कहा इस देश मे जिस दिन जनसँख्या नियंत्रण की परिस्थिति पैदा हो जाएगी जहा भी हिन्दू समाज संख्या में कम है वहाँ भारत कमज़ोर है। हिन्दू समाज को और हिंदुत्व को हिंदुस्तान को मजबूत यदि बनाये रखना है तो हिंदुत्व के झंडे को सबल बनाये रखना आवश्यक है नही तो जो भी भारत का भूभाग आप देखिए केरला में कमज़ोर हुआ जम्मू कश्मीर से हज़ारो लोग भगा दिए गये आज बंगाल की धरती से ममता बनर्जी के क्रूर हृदय के कारण सैकड़ो लोग मार दिये गए कोई पूछने वाला नही है। कहा जब तक जनसंख्या नियंत्रण कानून नही बनता है तब तक हिन्दू समाज को भी अपनी संख्या में कहीं से भी दुर्बलता आने नही देनी चहिए।

विधायक सुरेंद्र सिंह ने सीएए में मुसलमानों को शामिल न करने के सवाल पर कहा बांग्ला और पाकिस्तान देश से आये सभी मुसलमान सुद्ध रूप से शैतान है। कहा अगर इन्हें भारत मे रहने का शरण मिलता है तो भारत के हर गलीयों में जम्मू कश्मीर जैसे पत्थर बाज पैदा हो जाएंगे।

(रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी,बलिया)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...