CAA पर जामा मस्जिद के शाही इमाम का बड़ा बयान,कहा-भारतीय मुसलमानों को…

0 41

नई दिल्ली — नागरिकता कानून के खिलाफ देश भर में जारी हिंसक प्रदर्शन के बीच दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैय्यद अहमद बुखारी का अहम बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) में अंतर है। साथ ही कहा है कि नागरिकता संसोधन कानून तो बन गया है, लेकिन एनआरसी कानून नहीं बना है।बुखारी ने कहा CAA पर भारतीय मुसलमानों को डरने की जरूरत नहीं’ है।

Related News
1 of 1,064

उन्होंने यह भी कहा कि विरोध प्रदर्शन करना हमारा अधिकार है और हमें इससे कोई वंचित नहीं कर सकता है। इसके साथ ही उन्होंने प्रदर्शनकारियों को यह भी नसीहत दी है कि प्रदर्शन के दौरान लोग अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखे।

गौरतलब है कि मंगलवार को पूर्वी दिल्ली के दरियागंज, जाफराबाद और सीलमपुर समेत आधा दर्जन इलाकों में विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया था। इस दौरान 20 से अधिक लोग घायल हुए तो कई वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई।जिसको लेकर यह दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम दर्शनकारियों को यह भी नसीहत दी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...