DSP दविंदर सिंह पर बड़ा खुलासा, आतंकियों के लिए बनाए थे 3 घर
न्यूज डेस्क — जम्मू-कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों के साथ पकड़े गए पुलिस ऑफिसर दविंदर सिंह (DSP) से NIA लगातार पूछताछ कर रही है. इस दौरान कई सनसनीखेज खुलासे हुए है. सूत्रों की माने तो दविंदर ने आतंकियों को पनाह देने के लिए 3 अलग-अलग घर बना रखे थे.इसी सिलसिले में बुधवार को श्रीनगर में कई इलाकों में छापेमारी की गई.
मिली जानकारी के मुताबिक दविंदर श्रीनगर स्थित इंदिरानगर के घर पर आतंकियों के रहने का इंतजाम किया बल्कि चानपोरा और सनत नगर इलाकों में भी उनके रहने की व्यवस्था की. आरोप है कि ये घर निर्दोष लोगों को आतंकवाद के मामले में फंसाकर उनसे लिए गए पैसे से बनाए गए.इसके अलावा दविंदर आतंकियों को छुपाने के लिए गुलशन नगर में एक डॉक्टर का घर भी इस्तेमाल करता था. इसी जगह उसने हिजबुल कमांडर नवीद समेत कई आतंकियों को ठहराया था.
फिलहाल उन्हें उनके पद से निलंबित कर दिया गया है और इंटेलिजेंस अधिकारी हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रहे हैं.बता दें, डीएसपी पद से निलंबित हो चुके दविंदर सिंह को राष्ट्रपति पुलिस पदक से भी सम्मानित किया जा चुका है.