दरोगा ने ही खोलकर रख दी पुलिस विभाग के भ्रष्टाचार की पोल !

0 10

फतेहपुर–आमतौर पर पुलिस की वसूली के किस्से अक्सर आप सुनते होंगे और कई बार पुलिसकर्मी रिश्वत लेते हुए कैमरे में भी कैद हो जाते हैं। मगर इस बार मामला जरा उल्टा है फतेहपुर में पुलिस विभाग के बड़े भ्रष्टाचार का खुलासा पुलिस के ही एक एचसीपी दरोगा ने किया है।

Related News
1 of 1,456

हद तो तब हो गई जब खुद पीड़ित दरोगा से एक दरोगा पांच हजार में मामले को रफा-दफा करने को बात करते कैमरे में कैद हुआ। दरोगा इंदुकान्त पांडे ने बताया कि जिले में पुलिस विभाग का दिल कहे जाने वाले रिजर्व पुलिस लाइन में इस समय खुलेआम लूट हो रही है। सुविधा शुल्क के नाम पर गणना मुंशी उदय यादव और उसके सहयोगी द्वारा भारी उगाही की जाती है। सिपाहियों से छुट्टी के नाम पर व ड्यूटी लगाने और न लगाने के नाम पर अलग अलग रेट खोल दिये गए हैं, जो इस प्रक्रिया से गुजर कर नहीं जाता उसको नौकरी में और भी परेशान किया जाता है।

चर्चा तो ये भी है कि कई महिला पुलिसकर्मी भी इनसे बेहद तंग हैं ये मुंशी ख़ाकी वर्दीधारी रिश्वतखोर हैं और इनको पुलिस लाइन के जिम्मेदारों का वरदहस्त प्राप्त है। वहीं यह रिश्वतखोरी वर्षों से फल फूल रही है और आर आई लाइन की जानकारी से बाहर हो ऐसा मानना भी अनुचित होगा। वहीं दरोगा की माने तो लाईन के ज्यादातर महिला और पुरुष सिपाही नौकरी के डर से चुप्पी साधे हुए हैं। वहीं लाईन आरआई पीड़ित दरोगा को ही अनुशासनहीन बताने में जुट गए।

(रिपोर्ट-नितेश श्रीवास्तव,फतेहपुर)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...