मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका,यह दिग्गज फिर हुआ चोटिल

15 दिसंबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही वनडे सीरिज,चेन्नई में होगा पहला मैच

0 29

स्पोर्ट्स डेस्क — वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरिज 2-1 से अपने नाम करने वाली टीम इंडिया की नजरे अब वनडे सीरीज पर टिक गई है. जो 15 दिसंबर से शुरू होगी.जिसके लिए टीम चेन्नई भी पहुंच गई है, लेकिन भारतीय फैंस और टीम के लिए एक बुरी खबर सुनने में आ रही है. भारत के स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार एक बार फिर चोटिल हो गए हैं.

Related News
1 of 269

सूत्रों की माने तो उनका वनडे सीरीज खेलना मुश्किल है. ऐसे में उनकी जगह नवदीप सैनी को टीम में शामिल किया जा सकता है. जो खुद चोट से उबरने के बाद दिल्ली के लिए एक रणजी मैच में मैदान पर उतरे थे.हालांकि बीसीसीआई (BCCI) की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

बता दें कि भुवी इसी साल अगस्त में भी चोटिल हुए थे, जिसके बाद उन्हें काफी समय तक टीम से बाहर रहना पड़ा और वेस्टइंडीज के खिलाफ घर में टी20 सीरीज से उन्होंने मैदान पर वापसी की. हैदराबाद में टी20 मैच खेलने से पहले उन्होंने पिछली बार इंटरनेशनल मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन में 14 अगस्त को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. हालांकि इस बीच उन्‍होंने दो घरेलू मैच भी खेले.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...