हज हाउस के भगवाकरण मामले में योगी सरकार की बड़ी कार्यवाई,सचिव नपे

0 32

लखनऊ — राजधानी लखनऊ के हज हाउस पर भगवा रंग से रंगने के मामले योगी सरकार ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए हज समिति के सचिव आरपी सिंह को पद से हटा दिया गया है. ये कार्रवाई अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी के निर्देश पर हुई.

Related News
1 of 1,456

दरअसल पिछले दिनों हज हाउस पर भगवा रंग से रंगने का मामला सामने आया था. जिसको लेकर विपक्षी दलों ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला था.वही इस मामले में सरकार बैकफुट पर दिखी थी.सरकार आनन-फानन में मामले में ठेकेदार पर ठीकरा फोड़ दिया था. खबर मीडिया में आने के बाद  भगवा रंग को पीले रंग में बदल दिया गया.

वहीं इस मामले में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के सचिव आरपी सिंह को नोटिस भेज स्पष्टीकरण मांगा गया था.जिसमे पूछा गया कि विभागीय सहमति के बगैर भगवाकरण क्यों किया गया.मामले में सफाई जारी करते हुए सरकार ने कहा था कि हज हाउस की बाहरी दीवारों को रंगने का निर्देश दिया गया था. लेकिन जांच में बाउंड्रीवॉल का कलर गाढ़ा मिला है, जो निर्देशों के विपरीत था. अब हज समिति की बाउंड्रीवॉल का रंग बदलवाया गया है. इस मामले में पुताई करवाने वाले ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया गया है.

प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक और हज मोनिका गर्ग ने कहा कि मामले में स्पष्टीकरण जारी किया गया है. राज्य हज समिति के आदेश पर रंगाई पुताई हुई थी. मोनिका गर्ग के अनुसार पुताई करने वाले ठेकेदार ने आदेशित रंग से इतर अलग गाढ़ा रंग इस्तेमाल किया. हम इसमें आवश्यक तब्दीली कर रहे हैं. साथ ही ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही बरतने के लिए कार्रवाई की जाएगी.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...