चंदौली में बड़ा हादसा टला, टूटी हुई पटरी से गुजरी श्रमजीवी एक्सप्रेस

मुगलसराय के कुछमन स्टेशन के पास चटकी थी रेल की पटरी

0 44

चंदौली — यूपी के चंदौली जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब टूटी हुई पटली से एक ट्रेन निकल गई.मामला मुगलसराय रेल मंडल के कुछमन स्टेशन के पास का जहां रेल की पटरी चटक गई.दिल्ली हावड़ा रेल रूट पर शुक्रवार सुबह टूटी हुई रेल की पटरी से श्रमजीवी एक्सप्रेस की दो बोगियां गुजर गईं. हालांकि सतर्कता के चलते बड़ा हादसा बच गया. इस दौरान करीब दो घंटे बाद जाकर रेल का आवागमन शुरू हो सका.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...