साइकिल पर बीबी और बच्चे को बैठाकर तय किया 750 किमी का सफर
बलरामपुरः साइकिल (bicycle) पर अपनी बीबी और मासूम बच्चे को लेकर 750 किलोमीटर की लम्बी यात्रा कर एक युवक बलरामपुर पहुँचा। जिला प्रशासन ने उस युवक को उसके परिवार के साथ कोरन्टाइन करा दिया है।
ये भी पढ़ें..लॉकडाउन उल्लंघन पर पूर्व विधायक पर केस दर्ज
दरअसल जिले के गौरा चौराहा थानाक्षेत्र के धर्मपुर गाँव का रहने वाला राजेन्द्र पाँच सालो से हरियाणा के ओल्ड फरीदाबाद में बेलदारी का काम करता था। कोविड-19 महामारी फैलने के बाद पूरे देश में लाकडाउन कर दिया गया। सारे कामधंधे ठप हो गये। राजेन्द्र भी पहले तो लॉकडाउन-वन में स्थित सामान्य होने की प्रतीक्षा करता रहा। लेकिन जब लॉकडाउन फिर बढा दिया गया तो उसके सामने बोरोजगारी और भुखमरी का संकट खडा हो गया।
ठेकेदार से लिया 15 हजार का कर्ज
एक ठेकेदार से 15 हजार रुपये तक का कर्जा भी हो गया। लॉकडाउन बढने के बाद राजेन्द्र ने अपने गाँव की राह पकडी। सारे साधन बन्द होने के कारण अपनी पत्नी पूनम और एक माह के बेटे को साइकिल (bicycle) पर बैठाया और निकल पडा अपने गाँव की ओर। पाँच दिनो में साढे सात सौ किलोमीटर की यात्रा तय करता हुआ राजेन्द्र अपनी पत्नी और मासूम बेटे के साथ बलरामपुर पहुँचा।
परिवार सहित हुआ कोरन्टाइन
यहाँ जिला प्रसासन ने उसे परिवार समेत सेन्ट जेवियर स्कूल मं बनाये गये सेन्टर में 14 दिनो के लिये कोरन्टाइन कर दिया है। राजेन्द्र ने बताया कि साइकिल से घर आने के शिवा उसके पास कोई रास्ता नही बची था। उसने बताया कि रास्ते में लोगो ने खाना खिलाया और पानी भी पिलाया। खानेपीने को लेकर कोई दिक्कत नही हुई ।
ये भी पढ़ें..Varanasi: शराब तस्करी कांड में नप गए भाजपा के महामंत्री
(रिपोर्ट- सुजीत कुमार, बलरामपुर)