भुवनेश्वर कुमार ने दिखाई अपनी बेटी की पहले झलक, शेयर की लाडली की तस्वीर

0 377

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने पहली बार अपनी बेटी के साथ सोशल मीडियो पर एक फोटो साझा की है। जो तेजी से वायरल हो रही है। भुवी ने जन्म से लगभग 4 हफ्ते बाद अपनी बेटी की तस्वीर फैंस के साथ शेयर की। जिसकी एक झलक पाने का फैंस इंतजार कर रहे थे, हालांकि, भुवनेश्वर ने अपने फैंस के साथ बेटी का नाम अभी तक शेयर नहीं किया है। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस तस्वीर में भुवी वाइफ नूपुर नागर के साथ अपनी लाडली को दुलार करते नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें..कश्मीर घाटी में ‘चिल्लई कलां’ की शुरुआत, अगले 40 दिन होगी कड़ाके की ठंड

 भुवनेश्वर कुमार और नुपूर नागर

बता दें कि भुवनेश्वर कुमार की पत्नी नूपुर नागर ने 24 नवंबर 2021 को दिल्ली के एक निजी अस्पताल में बेटी को जन्म दिया था। फैंस भी भुवी की बेटी की झलक पाने का इंतजार कर रहे थे। हालांकि भुवी ने अपनी बेटी का नाम अभी तक नहीं बताया है। इंस्टाग्राम पर भुवी द्वारा शेयर की गई फोटो में दो लव इमोजी पोस्ट की है। इस तस्वीर में दोनों माता-पिता अपनी लाडली को दुलार करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये फोटो तेजी से वायरल हो रही है और अबतक 5 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं।

भुवनेश्वर कुमार

2012 हुई था भुवी की शादी

बता दें कि भुवनेश्वर कुमार और नूपुर नागर ने 23 नवंबर 2012 को शादी कर ली थी और अपनी शादी की चौथी सालगिराह के दूसरे दिन ही ये कपल माता-पिता बने। भुवनेश्वर कुमार ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में हिस्सा लिया था। इस दौरान ही उन्हें अपनी बेटी के जन्म की जानकारी मिली थी, जिसके बाद से वह अपने परिवार के साथ समय बिता रहें हैं।

Related News
1 of 325

 Bhuvneshwar Kumar

ये क्रिकेटर्स भी बनें पिता

दरअसल 2021 टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए लक्ष्मी लेकर आया। इस साल की शुरुआत में भारत के कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज उमेश यादव के घर बेटी का जन्म हुआ था। अब भुवनेश्वर कुमार भी पिछले महीने पिता बन गए हैं।

 टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार

बता दें कि भुवनेश्वर कुमार इन दिनों अपने परिवार के साथ समय बिता रहें हैं। भुवी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए गई भारतीय टीम का हिस्सा भी नहीं हैं।

ये भी पढ़ें.. अब 18 में नहीं 21 साल में बेटियां बनेगी दुल्हन, कैबिनेट से प्रस्ताव को मिली हरी झंडी

ये भी पढ़ें..पुलिस विभाग हुआ शर्मसार: पुलिसकर्मी ने पत्नी को आत्महत्या के लिए किया मजबूर, सुसाइड नोट में हुआ खुलासा

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...