भुवनेश्वर कुमार ने खोली टीम इंडिया की पोल !

0 120

स्पोर्ट्स डेस्क: टेस्ट के बाद वनडे-टी20 में भी अपनी गेंदों से दक्षिण अफ्रीका को परेशान कर रहे भुवनेश्वर कुमार की नज़र बल्लेबाज़ी की ओर भी है। भुवी ने बताया किस तरह इस दौरे पर भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रही है।

भारतीय तेज गेंदबाजी भुवनेश्वर कुमार का कहना है कि दक्षिण अफ्रीका के इस दौरे में भारतीय बल्लेबाजों ने शार्ट पिच गेंदों को अच्छी तरह खेला जो कि टीम की सफलता का एक अहम कारण है। भुवनेश्वर ने भारत की पहले टी20 में जीत के बाद कहा कि दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में शार्ट पिच गेंदों से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने की कोशिश की लेकिन वो ऐसा कर नही पाए।

Related News
1 of 164

भुवनेश्वर भारत की 28 रनों की जीत के बाद बोले ‘‘जब भी भारतीय टीम विदेश जाती है तो यह माना जाता है कि उसके बल्लेबाज शार्ट पिच गेंदों को खेलने में पूरी तरह से सक्षम नहीं हैं। इस बार हमने ऐसा नहीं देखा, हम वास्तव में शार्ट पिच गेंदों से अच्छी तरह से खेले। आज उन्होंने पारी के शुरू में पांच-छह ओवर में काफी शार्ट पिच गेंदें रखी लेकिन यह रणनीति उन पर उलटी पड़ गयी।’’ अपने टी20 करियर में पहली बार पांच विकेट लेने वाले भुवनेश्वर ने कहा, ‘‘मैं अपनी गति में परिवर्तन लाने की कोशिश कर रहा हूं। मैं गेंद की गति को नियंत्रित करना चाहता था क्योंकि मैं जानता था कि शॉट मारना आसान नहीं है और इसलिए मैंने ऐसा किया।

उन्होंने कहा ‘‘उदाहरण के लिये बीते दिन हमने काफी धीमी गेंदें की जो इस विकेट पर हमारी रणनीति का हिस्सा था। गति धीमी रखना के कारण रनों पर अंकुश लग सका, लाइन और लेंथ के अलावा आप अपनी गेंद की स्पीड पर कैसे नियंत्रित करते हैं यह भी महत्वपूर्ण होता है.’’ बता दे कि भुवनेश्वर पहले भारतीय तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने खेल के तीनों प्रारूपों में एक पारी में पांच या इससे अधिक विकेट लिये हैं। यह दौरा उनके लिए काफी सफल रही है। गेंदबाजी के साथ ही उन्होने बल्लेबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया।

टीम इंडिया ने बीती रात ही दक्षिण अफ्रीका को तीन मैचों की टी20 सीरीज़ में 28 रनों से करारी शिकस्त देकर सीरीज पर 1-0 की बढ़त बनाई है जबकि अगला मुकाबला 21 फरवरी को सेंचुरियन में खेला जाएगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...