बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ भोपाल की एक जिला न्यायालय ने जमानती वारंट जारी किया है। वहीं कोर्ट ने अमीषा पटेल को 4 दिसंबर को कोर्ट में पेश होने का आदेश भी दिया है। अभनेत्री के खिलाफ यूटीएफ टेलीफिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने चेक बाउंस करने का आरोप लगाया है।
अभिनेत्री पर चेक बाउंस करने का आरोप:
अभिनेत्री अमीषा पटेल पर यूटीएफ टेलीफिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने 32।25 लाख रुपये के चेक बाउंस करने का आरोप लगाया है। दरअसल, कंपनी का कहना है कि अभिनेत्री ने फिल्म बनाने के लिए उनसे पैसे लिए थे। जब उन्होंने कंपनी को बाउंस हुआ चेक दिया था।
पहले भी हो चुका है केस दर्ज:
अमीषा पटेल के खिलाफ इससे पहले भी चेक बाउंस करने का आरोप लग चुका है। इंदौर में अभिनेत्री के खिलाफ 10 लाख रुपए के चेक बाउंस का केस रजिस्टर्ड हो चुका है। उन्होंने इंदौर के पिंक सिटी निशा से फिल्म बनाने के लिए 10 लाख रुपये नगद ली थी।
कोर्ट ने जारी किया पेश होने का वारंट:
अमीषा पटेल के खिलाफ भोपाल के प्रथम श्रेणी जिला न्यायाधीश रवि कुमार बोरासी ने जमानती वारंट जारी किया है। जिला न्यायालय ने अमीषा को 4 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा है।
ये भी पढ़ें..प्यार की सजा: पापी पिता ने बेटी से पहले पूछा- शादी क्यों की? फिर किया रेप और मार डाला
ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)