चंड़ीगढ़ विश्वविद्यालय में छात्राओं के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में प्रसारित करने का मामला अभी सुर्खियों में छाया हुआ है। इस बीच ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सामने आया है। यहां गोविंदपुरा स्थित आईटीआई की एक छात्रा का तीन पूर्व विद्यार्थियों ने कपड़े बदलते समय अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया। छात्रा की शिकायत पर अशोका गार्डन थाना पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ आईटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें..महिला के साथ बड़े पिता समेत 9 लोगों ने किया गैंगरेप, अश्लील वीडियो बना किया वायरल
कपड़े बदलते वक्त बनायावीडियो
अशोकागार्डन पुलिस ने शनिवार को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पिपलानी इलाके में रहने वाली 19 वर्षीय की छात्रा अशोका गार्डन स्थित शासकीय आईटीआई कॉलेज से डिप्लोमा कर रही है। गत 17 सितम्बर को कालेज में विश्वकर्मा जयंती पर कार्यक्रम था। छात्रा कार्यक्रम के बाद कॉलेज के बाथरूम में कपड़े बदलने के लिए पहुंची तो कालेज के भीमनगर निवासी राहुल यादव, खुशबू ठाकुर और अयान नाम के तीन पूर्व विद्यार्थियों ने उसका वीडियो को बना लिया। इसके बाद आरोपितों ने पीड़ित छात्रा के दोस्त को वह वीडियो दिखाकर कहा कि वह अपनी दोस्त से सात हजार रुपये मांगे, वरना उसका वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे।
पुलिस के अनुसार, जब छात्रा के दोस्त ने उसे यह बात बताई तो वह तनाव में आ गई और अपना घर छोड़कर भाग गई। छात्रा के माता-पिता दोनों शिक्षण संस्थानों से जुड़े हुए हैं। जब परिजनों को बच्ची के घर से गायब होने की जानकारी लगी तो वह पिपलानी पुलिस के पास पहुंचे और पूरा घटनाक्रम बताया। बाद में पुलिस ने छात्रा को तकनीकी मदद के बाद बरामद कर लिया और उसके बयान दर्ज किए। तब जाकर पूरा मामला सामने आया है।
तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज
पिपलानी थाना प्रभारी अजय नायर ने बताया कि तीनों आरोपितों पर आइटी एक्ट और ब्लैकमेलिंग की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली और उनमें से दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपित फिलहाल फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। घटनास्थल अशोका गार्डन का होने का कारण पिपलानी थाना पुलिस ने केस डायरी को अशोका गार्डन थाना भेज दिया है।
ये भी पढ़ें..शिक्षक ने साथियों के साथ मिलकर नाबालिग छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, दी जान से मारने की धमकी
ये भी पढ़ें..लखनऊ के लूलू मॉल में नमाज पढ़ने का Video वायरल, हिंदू संगठन ने दी धमकी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)