Bhool Bhulaiyaa 2ः पुरानी भूल भुलैया के इस हिट गाने पर तब्बू मचाएंगी हंगामा
मनोरंजन डेस्क– अक्षय कुमार और विद्या बालन की धमाकेदार फिल्म भूल भुलैया का अगला पार्ट इस समय चर्चा में है और भूल भुलैया 2 की शूटिंग चल रही है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आने वाले हैं।
नई फिल्म में पुरानी वाली फिल्म के दो गानों को शामिल किया गया है। फिलहाल फिल्म के ‘हरे राम-हरे राम’ और ‘मेरे ढोलना सुन (अमी जे तोमार)’ को रिक्रिएट किया जा रहा है। पुरानी फिल्म में अमी तोमार गाने पर विद्या बालन और साउथ ऐक्टर विनीत ने परफॉर्म किया था। अब इस गाने पर तबु परफॉर्म करती नजर आएंगी। ‘मेरे ढोलना सुन’ की.. इस गाने ने रिलीज होकर तहलका मचा दिया था। कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन पहली बार किसी फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं।