भोजपुरी स्टार खेसारी और अक्षरा सिंह आमने-सामने, मामला जान रह जाएंगे दंग

भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाला यादव कुछ दिनों पहले विवादों में बने हुए थे।

0 331

भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाला यादव कुछ दिनों पहले विवादों में बने हुए थे। वही अब खेसारी इस खुबसूरत अभिनेत्री के साथ उनका एक गाना आ रहा है। उनके आने वाले गाना का नाम ‘सुनामी‘ है। वहीं दोनों ही कलाकारों ने अपने आने वाले गाने को लेकर भुत ही उत्साहित है। लेकिन उनसे जयादा उन दोनों के फैंस उनके इस गाने का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं। बता दें कि शुक्रवार को उन्होंने इसका एक पोस्टर रिलीज किया जिसमें वह फुल स्वैग में नजर आ रहे हैं। वहीं सबसे बड़ी बात ये है कि इस भोजपुरी वीडियो के लिए बॉलीवुड के मशूहर संगीतकार सलीम मर्चेंट साथ आए हैं।

अक्षरा ने शेयर किया पोस्टर:

वहीं पोस्टर शेयर करते हुए अक्षरा सिंह ने लिखा है कि इस बार सुनामी आने वाली है। अक्षरा ने कैप्शन में लिखा है, ‘पहले आंधी आई थी, फिर तूफान….अब सुनामी आ रहा है…12 जून को। बता दें कि खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह के आने वाले गाने को सलीम-सुलेमान ने कंपोज किया है। जिसको सुरजीत यादव, श्रद्धा पंडित और आदित्य कलवे ने लिखा है। इन दोनों का ही गाना 12 जून को रिलीज होगा।

खेसारी लाल यादव ने भी सलीम के साथ शेयर की तस्वीर:

Related News
1 of 297

बता दे कि खेसारी लाल यादव ने भी सलीम मर्चेंट के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ‘गार्जियन तुल्य बड़े भैया, सलीम जी आपसे मिलकर और बातें करके बहुत अच्छा लगा। आप का प्यार ऐसे ही बना रहे आगे भी। अब तक तो जो आया वो बवाल और आंधी था अब सुनामी की तैयारी करते हैं।

आप सभी भगवान रूपी दर्शक का हमेशा आशिर्वाद बना रहे। लव यू।‘

 

भी पढ़ें..सुपरस्टार पवन सिंह पत्नी ज्योति से तलाक के लिए पहुंचे कोर्ट, इस एक्ट्रेस से जल्द रचाएंगे तीसरी शादी

ये भी पढ़ें..अमिताभ, शाहरुख़ के साथ इन दिग्गज अभिनेताओं पर दर्ज हुआ एफआईआर, जानें क्या है मामला

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...