भीम आर्मी प्रमुख की चेतावनी,अगले 10 दिनों में देश में होंगे 5,000 और शाहीन बाग

0 32

नई दिल्ली — भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद CAA और NRC के खिलाफ प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं को अपना समर्थन देने के लिए बुधवार को दक्षिण दिल्ली में स्थित शाहीन बाग पहुंचे।इस दौरान उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि देश में अगले 10 दिनों में शाहीन बाग की तरह 5,000 और प्रदर्शन स्थल होंगे।

Related News
1 of 1,079

शाहीन बाग में उपस्थित भारी भीड़ को संबोधित करते हुए दलित नेता ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) काला कानून है, जो लोगों को धार्मिक आधार पर बांट रहा है। 1 महीने से ज्यादा समय से सीएए के खिलाफ धरना दे रहीं महिलाओं से उन्होंने कहा कि मैं इस प्रदर्शन में हिस्सा लेने वालों को बधाई देना चाहूंगा। यह महज एक राजनीतिक आंदोलन नहीं है। हमें संविधान और देश की एकता को बचाना है।

आजाद ने कहा कि हाड़ कंपा देने वाली ठंड भी इन महिलाओं के हौसले को तोड़ नहीं पाई। आजाद के पहुंचने के पहले प्रदर्शनकारी फैज अहमद फैज की नज्म ‘हम देखेंगे’ गा रहे थे। संविधान थामे हुए आजाद ने कहा किमैं आपसे वादा करता हूं अगले 10 दिनों में देशभर में कम से कम 5,000 और शाहीन बाग होंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...