Chandrashekhar Azad: “मैं गोलियों से नहीं डरता, चुप नहीं बैठूंगा”, जानलेवा हमले के बाद भीम आर्मी की ललकार

0 241

भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) पर बुधवार को देवबंद में हमला हुआ था. हमले के बाद उत्तर प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि मुझे लगता है कि यूपी में कानून व्‍यवस्‍था खत्‍म हो गई है. साथ ही उन्‍होंने कहा कि मैं गोलियों से नहीं डरता हूं.

आर्मी चीफ उन्‍होंने कहा कि मैं संविधान के मुताबिक लड़ाई लड़ता रहूंगा. इसके साथ ही चंद्रशेखर आजाद ने हमले के वक्‍त की पूरी कहानी भी बताई. साथ ही उन्‍होंने अपने सभी समर्थकों से शांति बनाए रखने की भी अपील की और साथ ही कहा कि मैं चुप नहीं बैठूंगा. सहारनपुर के जिला अस्‍पताल में भर्ती चंद्रशेखर के साथ बातचीत की हमारे सहयोगी सौरभ शुक्‍ला ने.

ये भी पढ़ें..Himachal: अचानक आई बाढ़ से हाईवे पर लगा 15 किमी लंबा जाम, 200 पर्यटकों ने सड़क पर गुजारी रात

चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि देवबंद के पास मेरी गाड़ी के बगल में एक गाड़ी सटा दी गई थी और मेरी गाड़ी पर चार गोलियां चलाईं गई थी. उन्‍होंने बताया कि एक गोली सामने से आई मैं नीचे झुक गया. वहीं दूसरी गोली मेरी कमर को छूते हुए गाड़ी की गद्दी में घुस गई. उन्‍होंने बताया कि गोलीबारी में गाड़ी के शीशे टूट गए. उन्‍होंने बताया कि इसके बाद आरोपियों ने अपनी गाड़ी को रोका और मुझे कुछ कहा. इसके बाद हवा में दो गोलियां और फायर की और मौके से निकल गए.

चंद्रशेखर ने कहा कि मैंने बिलकुल सामना नहीं किया और मैं अपनी गाड़ी को यू टर्न लेकर के पास के गांव में गया. जहां पर देखा कि मेरी कमर से खून बह रहा है. भीम आर्मी प्रमुख ने बताया कि मैंने वहीं से एसएसपी को फोन किया. आजाद ने बताया कि मैंने एक लड़के को देखा बाकियों को नहीं देख पाया. देसी कट्टा ही समझ में आ रहा था

किसी से मेरी दुश्‍मनी नहीं

Related News
1 of 1,338

उन्‍होंने कहा कि मुझे यकीन ही नहीं हुआ कि मेरे गृह जनपद में हाईवे पर ऐसा हो सकता है. मेरी किसी से दुश्मनी नहीं है. मैं गोलियों से नहीं डरता पर मैं यही कहता हूं कि मैं लड़ाई संविधान के मुताबिक लड़ता रहूंगा. साथ ही उन्‍होंने अपने सभी समर्थकों से शांति बनाए रखने की भी अपील की और कहा कि मैं चुप नहीं बैठूंगा.

जारी रहेगी सामाजिक असमानता के खिलाफ लड़ाई

चंद्रशेखर ने कहा कि मैंने पहलवानों के लिए बृजभूषण के खिलाफ बोला. साथ ही उन्‍होंने कहा कि मुझे लगता है कि यूपी में क़ानून व्यवस्था ख़त्म हो गई. मुझ पर जिन्होंने हमला किया उनकों मैं नहीं पहचानता हूं. बस यही कहूंगा कि सामाजिक असमानता के ख़िलाफ़ मेरी लड़ाई जारी रहेगी । उन्‍होंने अपना आगामी कार्यक्रम बताते हुए कहा कि मैं एक जुलाई को राजस्थान के भरतपुर में एक रैली करूंगा.

भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...