शराबबंदी को लेकर भासपा ने भरी हुंकार !

0 10

बलिया– यूपी को शराब से मुक्ति दिलाने के लिए सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी (भासपा) की महिला इकाई ने बलिया में हुंकार भरी। मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि आगामी चुनाव में किसी पार्टी का नेता शराब के बदले वोट मांगेगा उसे पीटना तो चाहिए ही।

यूपी को शराब से मुक्ति दिलाने की हुंकार के साथ भासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बलिया के टीडी कालेज के ग्राउंड में जिला स्तरीय विशाल महिला महा रैली का आयोजन किया। रैली में शामिल हज़ारों महिलाओं ने शराबबंदी की मांग की। भासपा अध्यक्ष एवं मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि शराब से हज़ारों लोंगो की मौत हो जाती है और हज़ारों परिवार तबाह और बर्बाद हो जाते है।कहा कि यूपी में मद्यपान विभाग जहा शराब से दूर रहने की हिदायत देता है वही आबकारी विभाग शराब की दुकान खोलकर ज्यादा से ज्यादा शराब बिकवाता है।

Related News
1 of 1,456

सन 1952 से चुनाव हो रहे है और किसी पार्टी ने साहस नही जुटाया | दो विभाग चलाया मध्य पान निषेध विभाग कहता है शराब विष से भी भयंकर है वही दूसरी ओर एक दूसरा विभाग है आबकारी विभाग ठेका देता है कि शराब ज्यादा पिलावो  वही सपा बसपा कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये पार्टिया आज तक लोगो को विष पिलाने का काम करती आयी है लेकिन आज से हमारी पार्टी उन पार्टियों को विष पिलाने का काम करेगी और उनको सत्ता तक नही जाने देंगे जो शराब के नाम पर वोट मांगेगा चाहे सपा का हो बसपा का हो कांग्रेस का हो अगर शराब पिला के वोट मांगेगा तो  ऐसे नेताओं की पिटाई होना चाहिए या नही| 

शराब बंदी को लेकर विपक्षियों पर किये गए हमले के जबाब में नेता प्रतिपक्ष रामगोबिंद चौधरी ने कहना है जो चुनाव में खुद शराब बाटते पकडे गए हो वो क्या शराब बंदी कराएगा ये ओमप्रकश राजभर की नौटंकी  है | 

(रिपोर्ट – मनोज चतुर्वेदी , बलिया )

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...