रक्षाबंधन पर छाया भद्रा का साया, जानें 11 या 12 क्या है सही डेट और शुभ मुहूर्त

0 150

रक्षाबंधन 2022 की तारीख को लेकर दुविधा की स्थिति है। बता दें कि भाई और बहन के स्नेह के प्रतीक का ये त्योहार सावन महीने के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इसी के साथ ही सावन मास की समाप्ति होती है और भाद्रपद मास का आगमन होता है। इस साल पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त को शुरू हो रही है और इसका समापन 12 अगस्त को होगा। लेकिन भद्रा के साए की वजह से राखी इस साल में 11 अगस्त को शुभ नहीं मानी जा रही है। इस वजह से कुछ लोग 12 अगस्त को भी रक्षाबंधन मनाएंगे।

11 और 12 में से राखी बांधने की सही डेट कौन सी है

पंचांग के अनुसार, सावन मास की पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त को सुबह 09:34 पर शुरू होगी जो 12 अगस्त को सुबह 07:18 तक रहेगी। इसके अनुसार 11 अगस्त को रक्षाबंधन मनाया जाना चाहिए। लेकिन 11 अगस्त को ही सुबह 09:35 बजे भद्रा लग जाएगी जो इस तारीख पर रात्रि 08:30 बजे तक जारी रहेगी। इसके अनुसार 11 अगस्त को रात 08:30 बजे के बाद रक्षाबंधन का पर्व मनाया जा सकता है।

Rakhi Shubh Muhurt

लेकिन ज्योतिष शास्त्रियों का मानना है कि हिंदू धर्म में शुभ काम सूर्यास्त के बाद नहीं किए जाते हैं, तो अधिकतर बहनें रात के समय भाइयों को राखी बांधना सही नहीं मानेंगी। फिर पूर्णिमा की उदया तिथि 12 अगस्त को है जिसके नाते इस दिन का समय राखी बांधने के लिए ज्यादा उत्तम होगा। हालांकि 12 अगस्त को पूर्णिमा तिथि सुबह 07:18 तक रहेगी। लेकिन उदया तिथि का दिन होने की वजह से 12 अगस्त को दिन के समय कभी भी राखी बांधी जा सकती है।

राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

सावन मास 2022 शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि आरंभ- 11 अगस्त, गुरुवार को सुबह 10:38 मिनट से

पूर्णिमा तिथि समापन- 12 अगस्त 2022, शुक्रवार, सुबह 07:06 मिनट
रक्षाबंधन 2022 में भद्रा काल कब से है- 11 अगस्त 2022, गुरुवार को सुबह 10:38 से
रक्षाबंधन 2022 में भद्रा काल समापन- 11 अगस्त 2022, रात 8:51 पर

Related News
1 of 1,612

11 अगस्त को रक्षा बंधन 2022 का शुभ मुहूर्त- रात 8:51 से रात 09:12 तक

12 अगस्त 2022 को राखी बांधने का शुभ समय

12 अगस्त 2022, शुक्रवार को अभिजीत मुहूर्त : 11:59 AM to 12:52 PM
शुभ चौघड़िया समय : 12:25 PM to 02:05 PM

11 अगस्त को ये है राखी बांधने का मुहूर्त

अगर आप 12 अगस्त तक राखी बांधने का इंतजार नहीं कर सकते तो पंडित पवन शास्त्री के अनुसार, 11 अगस्त को पूंछ भद्रा के समय राखी बांध सकते हैं। 11 अगस्त को पूंछ भद्रा का समय शाम 5:17 बजे से लेकर शाम 6.18 तक रहेगा। इसके अलावा पूरे दिन 11 अगस्त की डेट को भद्रा का साया रहेगा।

ये भी पढ़ें..शिक्षक ने साथियों के साथ मिलकर नाबालिग छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, दी जान से मारने की धमकी

ये भी पढ़ें..लखनऊ के लूलू मॉल में नमाज पढ़ने का Video वायरल, हिंदू संगठन ने दी धमकी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...