मंत्रों व आयतों के बीच हुये विवाह व निकाह, मंत्री विधायक ने दिया आशीर्वाद

0 9

बहराइच– मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आज कैसरगंज के परमहंस डिग्री कालेज में सहकारिता मंत्री व पयागपुर विधायक की उपस्थिति में 26 जोड़ों का विवाह व निकाह पूरे रीति रिवाज के साथ संपन्न हुआ । इस अवसर पर  बालिकाओं द्वारा स्वागतगीत व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।

Related News
1 of 1,456

विवाह समारोह शामिल प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने सभी नवविवाहित जोड़ों को दाम्पत्य जीवन में प्रवेश करने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी ईश्वर से प्रार्थना है कि वर-वधू सम्पूर्ण जीवन खुशहाल ज़िन्दगी बसर करें और इनके जीवन में कोई कष्ट न आए। उन्होंने कहा कि पूर्व में शादी अनुदान दिया जा रहा था और वर्तमान सरकार में भी शादी अनुदान की योजना संचालित हो रही है। परन्तु प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदर्शिता का परिणाम है कि सामूहिक विवाह योजना को लागू करके एक ही पण्डाल के नीचे सामाजिक समरता का ऐसा माहौल पैदा किया है कि एक ओर जहाॅ श्लोक पढ़ा जा रहा है तो दूसरी ओर कुरान की आयतों के पाठ के साथ वर-वधू एक दूसरे के हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस आयोजन कि एक विशेषता यह भी है कि इसमें शामिल सभी लोग अपने को वर-वधू दोनों परिवारों का हिस्सा मान रहे है।

विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी ने सर्वप्रथम नवविवाहित जोड़ों को सुखमय दाम्पत्य जीवन के लिए आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास के सिद्धान्त पर बिना भेदभाव के कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि एक ही मण्डप में बिना किसी धार्मिक व जातिगत भेदभाव के साथ एक समान रूप से सभी पात्र बेटियों का विवाह सम्पन्न कराया जा रहा है।

(रिपोर्ट- अमरेंद्र पाठक, बहराइच )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...