रिलीज से पहले संजू को बड़ा झटका, हटाया गया ये अहम सीन

0 14

मनोरंजन डेस्क– अभिनेता संजय दत्त के जीवन पर आधारित फिल्म ‘संजू’  कल यानी 29 जून को रिलीज होने वाली है । बीते शुक्रवार को फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी जिसे देखने के बाद बॉलीवुड दिग्गजों ने इस फिल्म को एपिक बताया है । क्रिटिक्स के मुताबिक ये फिल्म 2018 की सबसे बड़ी ओपनर साबित हो सकती है।

रिलीज होने के कुछ घंटे पहले ही इस फिल्म को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, फिल्म से एक बहुत जरूरी सीन काट दिया गया है। फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टीफिकेशन (CBFC) ने देखने के बाद इसे हटाने को कहा। 

ये अहम सीन हटाया गया

फिल्म के ट्रेलर में एक सीन दिखाया गया था जिसमें संजय दत्त जेल में बंद हैं। तभी रात के समय टॉयलेट ओवरफ्लो होने लगता है। तब संजय जेल का दरवाजा पीटकर बाहर निकालने के लिए कहते हैं लेकिन उनकी मदद के लिए कोई नहीं आता।

Related News
1 of 284

फिल्म निर्माता भी है सहमत

सेंसर बोर्ड के अनुसार, फिल्म में हीरो की असहाय स्थिति को दिखाने के अलावा इस सीन के कोई और मायने नजर नहीं आ रहे थे। एक आर्टिस्टिक प्वॉइंट से देखा जाए तो यह ठीक नहीं था। वहीं इस बात से फिल्म निर्माता भी सहमत दिखे।

एक्टिविस्ट ने लिखा खत

बता दें कि पिछले दिनों एक्टिविस्ट पृथ्वी मास्क ने CBFC को इस सीन के सिलसिले में एक खत लिखा था । इसमें कहा गया था कि इस सीन को फिल्म से हटाया जाए। पृथ्वी के अनुसार, ‘मैं लगातार इस मामले में कानूनी सलाह ले रही थी। ये निर्णय सही नहीं था कि लोगों को कुछ भी दिखाया जाए।

1993 में असल में हुआ था ये

राजकुमार ने इस मामले में एक इंटरव्यू में कहा था कि ये सीन हमने जेल में फिल्माया था। ऐसा साल 1993 के दौरान मानसून के समय हुआ था। एक दिन ज्यादा बारिश होने की वजह से उनके (संजय) सेल में ओवरफ्लो हो गया था।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...