बीएड-एमएड परीक्षाएं कल से, छात्रों को अभी तक नहीं मिले एडमिट कार्ड, आक्रोश

0 14

कानपुर — जिले के छत्रपति शाहू जी महाराज विवि व संबद्ध 11 जिलों के महाविद्यालयों में बीएड व एमएड की वार्षिक परीक्षाएं शुक्रवार से शुरू हो रही हैं। जिसमें करीब तीस हजार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।

Related News
1 of 1,456

इसमें महिलाओं की संख्या अधिक है। वहीं बड़ी संख्या में छात्रों ने शिकायत की है कि परीक्षा के दो दिन पहले तक उन्हें एडमिट कार्ड नहीं दिया गया है। इससे सभी परेशान हैं। कई छात्राओं ने विवि के अधिकारियों से शिकायत भी की है। वहीं, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अनिल यादव ने दावा किया कि एडमिट कार्ड जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बुधवार की रात तक सारे एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे।

उधर विश्वविद्यालय प्रशासन के ढीले रवैये से छात्र-छात्राओं में काफी आक्रोश हैं। छात्रों का कहना है कि पहले बीएड व एमएड के जारी परीक्षा कार्यक्रम में तीन बार बदलाव किया गया और अब एडमिट कार्ड के लिए परेशान किया जा रहा है।बता दें कि बीएड व एमएड में अधिक महाविद्यालयों का परीक्षा केंद्र 20 से 30 किमी की दूरी तक बनाए जाते हैं।

उप्र स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय त्रिवेदी और कोषाध्यक्ष डॉ. बृजेश भदौरिया ने कहा कि प्रवेशपत्र जारी न होने से छात्र परेशान हैं।छात्र संबंधित महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में शिकायत भी कर रहे हैं। त्रिवेदी के मुताबिक केंद्र निर्धारण के बाद ही छात्र-छात्राएं अपने आगे की तैयारी सुनिश्चित कर पाएंगे कि वह पेपर देने कैसे जाएंगे या फिर केंद्र के आस-पास ही रुकने की व्यवस्था की जाए।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...